पीजीआई में फटा कोरोना बम, बड़ी संख्या में डॉक्टर संक्रमित
Corona bomb explodes in PGI, large number of doctors infected
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ोतरी की ओर
चंडीगढ़/साजन शर्मा
बीते 15 दिनों के भीतर पीजीआई के 264 डॉक्टर व अन्य हेल्थ स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें संस्थान के 123 डॉक्टर व बाकि अन्य हेल्थ स्टाफ संक्रमित बताया जा रहा है जिसमें नर्सें, सेनीटेशन स्टाफ व अन्य मुलाजिम शामिल हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों की भी इसमें अच्छी खासी संख्या शामिल है।
इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मामले मिलने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि जब डॉक्टर व हेल्थ स्टाफ ही सुरक्षित नहीं तो दूसरों को क्या सुरक्षा कवच है? उधर हेल्थ अथॉरटीज कह रही हैं कि हर व्यक्ति को कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर खुद की सुरक्षा तय करनी होगी। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना होगा।
पीजीआई से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों व अन्य हेल्थ स्टाफ के बीते सोमवार को क्रमश: 57 व 22 मामले सामने आए। सबसे ज्यादा संक्रमित होने के क्रमश: 90 व 37 मामले बीते मंगलवार को सामने आए थे। बुधवार को भी डॉक्टरों के संक्रमित होने के एक साथ क्रमश: 67 व 35 केस सामने आए हैं।
रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कफर्यू
चंडीगढ़ प्रशासन की वीरवार को हुई वॉर रूम मीटिंग में शहर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कफर्यू लगाने का फैसला लिया गया। सब्जी मंडी सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक ही खुल सकेगी। अपनी मंडी का समय भी शाम 5 बजे तक तय कर दिया गया है। अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को कफर्यू के दौरान घूमने की मंजूरी होगी। विशेष परिस्थितियों के लिए प्रशासन की तरफ से पास बनाये जाएंगे। प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई वार रुम बैठक में शहर में कोरोना के बैठते मामलों को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा प्रशासन ने शहर में शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रखने का भी फैसला किया । वहीं मॉल,सिनेमा, जिम इत्यादि में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ चलाने व इसमें काम करने वाले कर्मियों को दो डोज वैक्सीनेशन होना अनिवार्य होगा।
ये हुए अहम फैसले
-प्रशासक ने कोविड वार रुम की बैठक में लिए अहम फैसले
-शहर में फिर लगा रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू
- शिक्षण संस्थानों का अगले आदेश किया बंद
-मॉल,सिनेमा व जिम को चलाना होगा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ