Corona bomb exploded in the country, active cases of 22781 corona increased in one day

देश में फूटा कोरोना बम, एक दिन में 22781 कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

Corona

Corona bomb exploded in the country, active cases of 22781 corona increased in one day

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में 22781 कोरोना सक्रिय मामले बढऩे से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,45,582 तक पहुंच गयी है। वहीं संक्रमण के 33,750 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,49,22,882 हो गयी है। इस दौरान महामारी से 123 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,81,893 तक पहुंच गया है। देश में शनिवार को 23 लाख 30 हजार 706 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 45 करोड़ 68 लाख 89 हजार 306 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश के 23 राज्यों में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 1,700 मामले दर्ज हुये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 510, दिल्ली में 351 और केरल में 156 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 639 व्यक्ति उबर चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में 10,846 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,95,407 हो गयी है। देश में रिकवरी दर मामूली घटकर 98.27 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 0.42 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी पर बरकरार है।

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 9,799 बढऩे से इनकी कुल संख्या बढ़कर 45716 हो गयी है और इस अवधि में नौ मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,542 तक पहुंच गया है। राज्य में 2,069 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 65,12,610 हो गयी है।

महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में केरल का दूसरा नंबर है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 118 बढऩे से इनकी कुल संख्या बढ़कर 19,714 हो गयी हैं। राज्य में 2606 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,84,587 हो गयी है। इस अवधि में 78 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,113 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।