Corona bomb exploded in Zirakpur police station, 14 positive including SHO

जीरकपुर थाने में फूटा कोरोना बम, एसएचओ सहित 14 पॉजिटिव 

Corona

Corona bomb exploded in Zirakpur police station, 14 positive including SHO

ढकोली क्षेत्र में एक दिन में 177 केस आए सामने 

अर्थ प्रकाश/जीपी सिंह/मनिंदर मनौली

जीरकपुर। जीरकपुर थाने में कोरोना बंब फूटने से थाने के सभी मुलाजिम भी चिंता में डूबे हुए है। जीरकपुर थाने में एसएचओ सहित 14 मुलाजिम कोरोना पॉजिटिव आ गए है। जिस से थाने में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके बाद थाने में आने वाले लोगों के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है। शिकायत लेकर आने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। कोरोना नियमों का खास ख्याल रखा जा रहा है। सेहत विभाग द्वारा मिली जानकारी अनुसार 18 जनवरी तक पूरे जिले में 81421 मरीज आ चुके है। लेकिन राहत की बात यह है कि इन में से 72012 मरीज ठीक भी हो गए है और 8317 केस अभी एक्टिव है।

सेहत विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को ढकोली क्षेत्र में एक ही दिन में 177 केस सामने आए थे। जिनमें से 46 केस डेराबस्सी और 5 केस लालडू क्षेत्र में आए थे और बाकी केस ढकोली क्षेत्र में ही सामने आए थे। पिछले दो सालों से जब-जब कोरोना का खतरा बढ़ा है, तब-तब ढकोली क्षेत्र ऐसा इलाका रहा है, जो हर बार कोरोना हॉटस्पॉट के चलते सबसे पहले कंटेन्मेंट जॉन बनाया गया। 

    इस बार भी ढकोली क्षेत्र में एक ही दिन में 177 केस आने से ढकोली फिर से हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं सेहत विभाग के अनुसार अब तक 5 मौतें हुई है।