डेराबस्सी में कोरोना ने फिर दी, दस्तक दस दिनों के लिए किया होम आइसोलेट
डेराबस्सी में कोरोना ने फिर दी, दस्तक दस दिनों के लिए किया होम आइसोलेट
डेराबस्सी
डेराबस्सी क्षेत्र में कोरोना ने करीब दो महीने बाद फिर से दस्तक दी है। डेराबस्सी नगर परिषद के तहत एटीएस लाइफ स्टाइल सोसाइटी में कोरोना के तीन मरीज पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें दो पुरुष व एक महिला शामिल हैं। सेहत विभाग ने पॉजीटिव टेस्ट रिपोर्ट के बाद सभी को दस दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है। उनके पारिवारिक सदस्यों के टेस्ट भी किए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
जानकारी देते हुए डेराबस्सी सिविल अस्पताल के नोडल अफ़सर डा. प्रीत मोहिंदर ने बताया कि सरकार के नये निर्देशों के अंतर्गत खाँसी, ज़ुकाम और बुख़ार वाले मरीज़ों के कोविड टेस्ट अस्पताल में किए जा रहे हैं। इनमें कोरोना के भी रोजाना लगभग 50 टेस्ट किए जा रहे हैं। टेस्ट कराने ज्यादातर वही लोग आ रहे हैं जिन्होंने प्रदेश से बाहर कहीं ट्रेवल करना हो या फिर रुटीन में खांसी, जुकाम व बुखार वाले मरीज शामिल हैं। बीते एक हफ्ते में कोरोना के अस्पताल में करीब 300 टेस्ट किए गए हैं। इनमें बीते दो दिनों में तीन लोग कोरोना पॉजीटिव मिले। इन्हें होम आइसोलेट करने के उनके परिवारिक सदस्यों के भी टेस्ट किए गए जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। तीनों मरीज तंदरुस्त हैं। उन्हें दवाइयों युक्त किट देकर उनसे लगातार संपर्क रखा जा रहा है।