ठेकेदार दो दिन से संदिग्ध हालात में लापता
ठेकेदार दो दिन से संदिग्ध हालात में लापता
डेराबस्सी । वार्ड नंबर 14 के तहत सरस्वती विहार कालोनी से 37 वर्षीय एक व्यक्ति बीते दो दिन से संदिग्ध हालात में लापता है। लकवा पीड़ित 37 वर्षीय प्रवीन कुमार पुत्र दशरथ सिंह शनिवार सुबह सैर के लिए निकला था परंतु दो दिन बाद भी नहीं लौटा। पीछे परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज भी कराई है।
जानकारी देते हुए प्रवीन के पड़ोसी चंदन भारद्वाज ने बताया कि प्रवीन मकान नंबर 1249, गली नंबर 14 में परिवार सहित किराए पर रह रहा है। पेशे से सिविल कांट्रेक्टर प्रवीन को कुछ साल पहले पैरालाइसिस अटैक हुआ था जिसके बाद उसका शरीर का दायां हिस्सा कम काम करता है। वह लाठी का सहारा लेकर चलता है। सुबह करीब छह बजे सैर के लिए निकला परंतु दो दिन बाद भी वापिस नहीं लौटा। पीछे परिवार में भाई के अलावा पत्नी व तीन बच्चे हैं जो प्रवीन के न लौटने को लेकर बेहद परेशान हैं। हालांकि पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है परंतु अभी तक कोई अता पता नहीं लगा है।