Congress should not hurt the sentiments of the people
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

सत्य और तर्क पर बात करे कांग्रेस, लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए: जयराम ठाकुर

HP-CM-Jairam

Congress should not hurt the sentiments of the people

अर्थ प्रकाश/तारा चंद थरमाणी

कुल्लू। चुनाव का समय है, कांग्रेस कई तरह की बातें कर रही है। बातें करने में कोई हर्ज नहीं, लेकिन उसमें सत्यता और तर्क होना चाहिए। किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाली बातों से कांग्रेस को परहेज करना चाहिए। ये बात मुख्यमंत्री ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के शाट में आयोजित जनसभा के दौरान कही। मंडी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के लिए आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने सरकार के काम गिनवाए और विपक्ष पर भी निशाना साधा। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल और देश दो साल से कोविड से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि हमने कोविड काल में भी विकास की गति को रुकने नहीं दिया। वर्चुअल माध्यम से भी सरकार ने उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम जारी रखे।

उन्होंने कहा कि कहने के लिए हमारी सरकार को चार साल हो रहे हैं, लेकिन दो साल तो कोविड में ही निकल गए। सरकार का अभी एक साल का कार्यकाल बचा है। कुल्लू के लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र के लिए जो-जो घोषणाएं पहले की हैं उन घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के तहत हिमाचल के 22 लाख लोग कवर हो रहे थे। ऐसे में हमने हिमाचल के बाकी लोगों के मुफ्त इलाज के लिए हिमकेयर योजना शुरू की। आज इस योजना के तहत दो लाख से ज्यादा लोगों का मुफ्त इलाज किया गया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिम केयर योजना इसलिए शुरू की गई क्योंकि मैंने खुद गरीब लोगों को अपने इलाज के लिए जद्दोजहद करते देखा है। मरीज अपने इलाज पर होने वाले खर्च से इतना टूट जाता था कि बिना ठीक हुए घर जाने की बात करता था। क्योंकि वो अपने परिवार को कर्ज में नहीं देखना चाहता था। इसलिए हमने गरीब आदमी के इलाज के लिए हिमकेयर योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि कांग्रेस 50 साल तक सत्ता में रही, लेकिन उन्होंने गरीब लोगों के इलाज के लिए कोई काम नहीं किया। इसी तरह हमने उन लोगों के लिए भी सहारा योजना शुरू की जो किसी बीमारी या एक्सीडेंट की वजह से जिंदगी भर के लिए दूसरों पर आश्रित हैं। ऐसे लोगों के लिए सहारा योजना के माध्यम से हर महीने 3 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इस तरह गरीब बेटियों की शादी के लिए शगुन योजना चलाई गई। गरीब बेटी की शादी पर अब सरकार 31 हजार रुपये का शगुन दे रही है।

नरेंद्र मोदी कोविड को रोक सकते हैं तो महंगाई भी रोकेंगे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कहा कि महंगाई चिंता का विषय है। महंगाई को कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन हमें ये भी देखना होगा कि कोविड के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इसके बावजूद केंद्र सरकार लाखों करोड़ रुपये खर्च कर कोरोना वैक्सीन जनता को मुफ्त लगा रही है। मुझे विश्वास है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड को रोक सकते हैं तो महंगाई पर भी जल्द लगाम लगाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंत में ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए अपील करते हुए कहा कि आप बीजेपी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजें की छोटी काशी और देवभूमि आपके साथ है।

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कुल्लुवी में की बात

इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने स्थानीय बोली में जनता को संबोधित किया। खुशाल ठाकुर ने कहा कि मैं आज आपका आशीर्वाद लेने आपके बीच आया हूं। मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे यहां से भारी लीड दिलाकर दिल्ली भेजेंगे।