Congress leader Rahul Gandhi

जरा राहुल गांधी को सुनिए, हिन्दुत्व और हिन्दू धर्म पर क्या-क्या बोल गए?

Congress leader Rahul Gandhi

Congress leader Rahul Gandhi

Congress leader Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब भाजपा से पूछा है कि हिन्दुत्व और हिन्दू धर्म एक कैसे है? राहुल ने कहा कि बीजेपी हिन्दुत्व की बात करती है। हम कहते हैं कि हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व में फर्क है क्योंकि अगर फर्क नहीं होता तो नाम एक ही होता|

चीनी कम्‍युनिस्‍ट का उदाहरण देकर समझाया फर्क .....

राहुल ने कार्यकर्ताओं के सामने उदाहरण भी पेश किया। उन्‍होंने कहा, 'एक बार चीन के कुछ नेता आए थे। मैंने उनसे पूछा कि आप लोग कहते हो कि आप कम्‍युनिस्‍ट हो, फिर आप कहते हैं कि आप कम्‍युनिस्‍ट में भी चीनी विशेषताओं वाले हो। तो आप मुझे यह बता दो कि आप कम्‍युनिस्‍ट हो या आपके अंदर चीनी विशेषताएं हैं, दोनों तो हो नहीं सकतीं। क्‍योंकि अगर आप कम्‍युनिस्‍ट हो तो आपको कम्‍युनिस्‍ट ही कहलाना चाहिए, तो मुस्‍कुराने लगे।' राहुल ने कहा, 'सिम्‍पल सा लॉजिक है... अगर आप हिंदू हो हिंदुत्‍व की क्‍या जरूरत? ये नए नाम की क्‍या जरूरत?'

इनकी नफरत भरी विचारधारा ....

राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें एक बात माननी पड़ेगी, हिंदुस्तान में अब 2 विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है और एक आरएसएस की विचारधारा है, हमें यह बात माननी पड़ेगी कि आज के हिंदुस्तान में भाजपा और आरएसएस ने नफरत फैला दी है और कांग्रेस की विचार धारा जो जोड़ने तथा भाईचारे, प्यार की विचारधारा है, उसे भाजपा की नफरत की विचारधारा ने दबा दिया है, मिटाया नहीं है। लेकिन विचारधारा को फैलाने की उनकी मशीनरी हमसे ज्यादा है। राहुल ने कहा कि 2014 से पहले विचारधारा की लड़ाई केंद्रित नहीं थी लेकिन आज के हिंदुस्‍तान में विचारधारा की लड़ाई सबसे महत्वपूर्ण हो गई है।

राहुल ने कहा कि हमें जिस गहराई से अपनी विचारधारा को समझना व फैलाना चाहिए वो हमने छोड़ दिया लेकिन अब समय आ गया है कि हमें अपनी विचारधारा को अपने संगठन में गहरा करना है। इसके लिए हमें 100-200-300-400 लोगों की जरूरत है जो इस विचारधारा को गहराई से समझें और अपनाएं, इस विचारधारा के बन जाएं।" राहुल गांधी ने कहा कि आज हमें हिंदुस्तान के कोने-कोने में अपनी विचारधारा फैलाने और मजबूत करने की जरुरत है| इसके लिए जुट जाइये|

वीडियो लिंक-  https://twitter.com/INCIndia/status/1459048701318553641