कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला फूंका
BREAKING
चंडीगढ़ के क्लबों में धमाके करने वाले गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ने की खबर, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ के नाम से आई थी पोस्ट बिजली वितरण कंपनियों के घाटे को कम करने के लिए हुआ प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा में मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन; बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कर दी कार्रवाई, बोले- मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते, इंसाफ करता रहूंगा पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर

कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला फूंका

कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला फूंका

कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला फूंका

देहरादून। राज्य कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का विरोध किया। यह विरोध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर रखा गया था।

महानगर कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय दून के एशलेहल चौक पर दोपहर 12 बजे पुतला फूंका और हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया. महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में आम जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जूझ रही है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बीजेपी सरकारों की पहचान बन गई है. उन्होंने कहा कि आज राज्य की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय बेरोजगारी दर से दोगुनी है। एक तरफ सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। सारी नौकरियां सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गई हैं, वहीं दूसरी ओर जिनके पास नौकरी है, वे सरकार के तानाशाही रवैये से परेशान हैं.

राज्य सरकार का पांच साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है। सरकार के कार्यकाल में तीन बार मुख्यमंत्री बदलने से यह भी साबित हो गया है कि राज्य सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में कोई काम नहीं किया. राज्य की जनता महंगाई से जूझ रही है. अनाज, सब्जियां, फल, खाद्य तेल, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से परेशान जनता अब रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि से काफी नाराज है. राज्य के युवा सरकारी सेवाओं में नौकरी देखने के लिए तरस रहे हैं।

भाजपा ने बार-बार राज्य सरकार का चेहरा बदलकर खुद को साबित कर दिया है कि डबल इंजन सरकार बनने के बाद जनता से किए गए वादों को भुला दिया गया है। उज्ज्वला योजना के नाम पर बांटे गए सिलेंडरों को गरीब लोग नहीं भर पा रहे हैं। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से सरकारी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। राज्य के मजदूर वर्ग में भारी असंतोष है। उन्होंने कहा कि जनहित के इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश के सभी जिला एवं नगर मुख्यालयों में हाथ पर काली पट्टी बांधकर तथा भाजपा सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया.

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक राजकुमार महेश जोशी. मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसौनी, प्रतिमा सिंह, कमलेश रमन, गोदावरी थपली, संदीप चमोली, मोहन भंडारी, वीरेंद्र पोखलियाल, टीटू त्यागी आदि उपस्थित थे।