करनाल में पीट-पीटकर हलवाई की हत्या, देखें क्या रहे कारण

Confectioner murdered in Karnal, see what were the reasons
करनाल। हरियाणा के करनाल जिले में जाटो गेट निवासी 25 वर्षीय हलवाई प्रदीप की टेंट हाउस के 2 लोगों ने पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत पर दो के खिलाफ हत्या की धाराओं के साथ केस दर्ज किया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रदीप ने हलवाई के काम के लिए बर्तन लिए हुए थे। बर्तन लौटाने के लिए तकरार हुई, जो मारपीट में बदल गई। मारपीट में लगी चोटों के कारण इलाज के दौरान प्रदीप की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों को रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा।
भाई राहुल ने बताया कि प्रदीप हलवाई का काम करता था। हलवाई के काम के लिए वह सैनी टेंट हाउस से बर्तन लेता रहता था। वह कुछ बर्तन वापस नहीं दे सका। इसको लेकर उनके बीच में तकरार चल रही थी। 7 जनवरी को टेंट वाले हलवाई प्रदीप को घर से बुलाकर गोदाम में ले गए। वहां पर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर में चोट आई थी। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में खून की उल्टी भी लगी और फिर उसकी मौत हो गई। प्रदीप की करीब साढ़े चार साल पहले शादी हुई थी। दो बच्चे हैं। बड़ा तीन साल का बेटी और बेटी एक साल की है।
मृतक प्रदीप की बहन ने बताया कि घर से दो लोग आकर उसे ले गए थे। दो रात रखा। इसके बाद घर छोड़ा तो प्रदीप बुरी तरह से डरा हुआ था। कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि उसको बहुत अधिक पीटा गया है। आंखों में खून निकला हुआ था। खून की उल्टी भी लगी। इसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दो के खिलाफ हत्या के केस दर्ज
डीएसपी अभिक्ष जोशी ने बताया कि सिटी थाना पुलिस में शिकायत आई थी। परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। परिवार ने दो लोगों के नाम दिए हैं। बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले की जांच की जाएगी।