कोरोना के बाद पहली बार स्कूलों में हुए मुकाबले
कोरोना के बाद पहली बार स्कूलों में हुए मुकाबले
बच्चों ने अपने साथियों के साथ प्रस्तुति देकर अपने नाम किए कई पुरस्कार
मोहाली। मां बोली को समर्पित ब्लॉक स्तरीय विद्ययक मुकाबले सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिंघपुरा में करवाए गए । बीएम हरप्रीत सिंह की देखरेख में करवाए गए इन मुकाबलो दौरान विजेताओ को सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से करवाए गए इन मुकाबलो दौरान विद्यार्थी के भाषण मुकाबलों के अतिरिक्त अध्यापकों के सुंदर लिखाई मुकाबला भी हुआ। नौंवी से बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थी के वर्ग के हुए भाषण मुकाबले में सरकारी कन्या स्कूल कुराली की छात्रा अमनप्रीत ने पहला,खिजराबाद स्कूल की कोमल कौर ने दूसरा और मुंधो संगतीया स्कूल की नवजोत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छठी से आठवीं तक के वर्ग के भाषण मुकाबले में खिजराबाद की खुशी कपूर ने पहला,मुंधो संगतीया की अलीशा ने दूसरा और फाटवां स्कूल की हरसिमरणजीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अध्यापको के सुंदर लिखाई मुकाबले में जसप्रीत कौर सिंघपुरा ने पहला,परमजीत कौर कुराली ने दूसरा और प्रीती बंसल खिजराबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस इनाम वितरण समारोह में प्रिंसिपल चरणजीत कौर मु या मेहमान के तौर पर पहुंची और उन्होंने मां बोली की महत्ता संंबंधी जानकारी देते हुए विजेताओ को स मानित किया। ब्लॉक मेंटर हरप्रीत सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजेता रहने वाले विद्याॢथयों जिला स्तर पर होने वाले मुकाबलो में भाग लेंगे। इस मौके सुमन शर्मा,हरिन्द्र सिंह,दलजीत कौर और जगजीत कौर भी उपस्थित थे।