Commission has written a letter to the Chief Secretaries of five states, speed up vaccination, assembly elections will be held on time
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

आयोग ने पांच राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, टीकाकरण की स्पीड करें तेज, समय पर होंगे विधानसभा चुनाव

Election-Commission-of-Indi

Commission has written a letter to the Chief Secretaries of five states, speed up vaccination, assem

नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग ने चुनाव वाले पांच राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कोविड-19 टीकाकरण की गति को 'तेज' करने को कहा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चुनाव निकाय ने मणिपुर में पहली खुराक के कम प्रतिशत पर भी चिंता व्यक्त की है। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव वाले पांच राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा। चुनाव वाले राज्यों की तैयारियों का आकलन करने के लिए चुनाव आयोग ने हाल ही में पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा का दौरा भी किया था।

रिपोर्टों की मानें तो चुनाव पैनल जनवरी 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई 2022 में समाप्त हो रहा है। जबकि अन्य चार राज्यों की विधानसभाओं की अवधि मार्च 2022 में अलग-अलग तिथियों पर समाप्त हो रही है। कोरोना-19 की वृद्धि के बावजूद, पांच राज्यों के चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार होने की उम्मीद है। राजनीतिक दल संबंधित राज्यों में आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं। रैलियों और जनसभाओं में कोरोनो वायरस संक्रमण के बढऩे की आशंका के मद्देनजर भी भारी भीड़ देखी गई है।

कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सरकार और चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव टालने की सलाह दी है। दिसंबर 2021 में, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा ने कहा था कि सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि राज्य विधानसभा चुनाव समय पर हो। राज्यों के अपने दौरे के दौरान, सीईसी सुशील चंद्र, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे और अन्य चुनाव पैनल के सदस्यों ने पांच राज्यों में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए राज्य के अधिकारियों और अन्य हितधारकों से मुलाकात की।