हरियाणा में ठंड का कहर, अलर्ट हुई सरकार

हरियाणा में ठंड का कहर, अलर्ट हुई सरकार

हरियाणा में ठंड का कहर

हरियाणा में ठंड का कहर, अलर्ट हुई सरकार

सभी जिलों में रैन बसेरा शुरू करने और अलाव का प्रबन्ध करने के निर्देश

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की गाइडलाइन

चंडीगढ़। हरियाणा में लगातर बढ़ रही ठंड से जहां पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है वहीं राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों बिना किसी देरी के रैन बसेरे शुरू करने और ठंड से बचाव के प्रबंध शुरू करने के निर्देश जारी किये हैं।
राजस्व एव आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त ने इस संबंध में आज प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को गाइडलाइन जारी की है।
चंडीगढ़ मुख्यालय से जारी निर्देश के अनुसार सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने अधिकार क्षेत्र में बिना किसी देरी के रैन बसेरा शुरू करे। इसके अलावा सभी धर्मशाला व सामुदायिक केंद्रों को भी खुलवाया जाए।
निर्देश में कहा गया है की सभी जिला उपायुक्त सांसदों, विधायकों व मंत्रियों के सहयोग से राहत कार्य चलाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त, जिला राजस्व अधिकारी व अन्य अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। सरकार ने निर्देश दिए है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति बाहर न सोए। जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मॉनिटरिंग अधिकारियों को निर्देश दें कि वह सामाजिक संगठनों के सहयोग तथा सरकार के साधनों से प्र्याप्त मात्रा में कंबलों की व्यवस्था करें। शहर में जो भी व्यक्ति बगैर कंबल के मिले उसे कंबल दिया जाए। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कहा गया है कि आने वाले दिनों में हरियाणा के जिलों में सर्दी और बढऩे की आशंका है। जिसके चलते यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति कंबल के बगैर न हो और जरूरत के अनुसार अलाव का प्रबंध किया जाए।