जल्द बनेगी शहर जी इलेक्ट्रिक वाहन पालिसी।
जल्द बनेगी शहर जी इलेक्ट्रिक वाहन पालिसी।
चंडीगढ़, 10 नवंबर (साजन शर्मा)। शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला
लिया है। यह तय हुआ है कि वर्ष 2027 तक सीटीयू केबेड़े में ट्राइसिटी रूट
पर चल रहीं सभी 358 बसों को इलेक्ट्रिक बस में बदल दिया जाएगा। अभी सीटीयू
के पास सिर्फ डीजल बसें हैं, जो काफी ज्यादा कार्बन उत्सर्जित करती हैं।
विभाग केअधिकारियों का कहना है कि 13 नवंबर से इसकी शुरुआत हो जाएगी और
चरणबद्ध तरीके से बसों को बदला जाएगा।
प्रशासन की कोशिश है कि शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिले, इसके
लिए प्रशासन एक इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी भी बना रहा है। इसके लिए कई दौर
की बैठकें हो चुकी हैं। शहर में प्रदूषण मुक्त ई-वाहनों को बढ़ावा देने की
दिशा में प्रशासन पहला कदम भी उठा चुका है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए)
द्वारा अब सिर्फ ई-रिक्शा और ई-ऑटो को ही पंजीकृत किया जा रहा है और
सवारियों को ढोने के लिए परमिट दिए जा रहे हैं। एलपीजी और सीएनजी ऑटो को अब
नया परमिट नहीं दिया जा रहा है। साथ ही शहर में चल रहे करीब 6000
सीएनसी-एलपीजी ऑटो को भी धीरे-धीरे ई-रिक्शा और ई-ऑटो से बदलने की तैयारी
है। कुछ दिनों पहले एक सम्मेलन में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने ये सकेत
दिए थे कि प्रशासन आने वाले कुछ सालों में सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ही
पंजीकरण की मंजूरी दे सकता है।