चीनी सेना ने भारत को सौंपा अरुणाचल से लापता युवक
- By Vinod --
- Thursday, 27 Jan, 2022

Chinese army handed over missing youth from Arunachal to India
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए मिराम तारोन को चीनी सेना ने भारतीय सेना को सौंप दिया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया है। मेडिकल जांच सहित उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
बता दें कि चीनी सेना ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना ने हॉट
लाइन पर बात की थी और मिराम तारोन को जल्दी ही वापस भेजने की बात कही थी।अरुणाचल पूर्व से बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमें खुशी है कि हमारा लडक़ा वापस आ गया है।
18 जनवरी को मिराम तारोन के किडनैप किए जाने की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद भारतीय सेना ने पीएलए से संपर्क साधा था। भारतीय सेना का कहना था कि शियुंग ला के बिशिंग इलाके से मिराम तारोन लापता हो गया है, वह शिकार के लिए निकला था। चीनी सेना से भारतीय सेना ने कहा था कि यदि वह रास्ता भटक गया हो या फिर उनकी हिरासत में हो तो फिर उसका पता लगाएं और तत्काल भारत को सौंपें।