चाइना फिर अलर्ट पर, कोरोना के न्यू डेल्टा स्ट्रेन के मिले138 केस, देखें क्या उठाए जा रहे कदम
China again on alert, 138 cases of new Delta strain of Corona found, see what steps are being taken
China again on alert: नई दिल्ली। कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार को लेकर चीन फिर अलर्ट मोड में आ गया है। चीन में कोरोना के न्यू डेल्टा स्ट्रेन के 138 केस आने से हडक़ंप मंच गया है। जिसको लेकर चीन अलर्ट हो गया है। वहीं दूसरी ओर भारत में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। करीना और अमृता के सुपर स्प्रेडर होने की आशंका है, क्योंकि दोनों एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड की कई पार्टियों में गई थीं।
करीना के पिता रणधीर कपूर ने बताया कि रविवार को करीना का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया। डॉक्टर ने कहा है कि वे एसिम्पटोमेटिक हैं। हालांकि, अब करीना बेहतर महसूस कर रही हैं। दोनों बच्चे भी करीना के साथ ही हैं और वे होम क्वारैंटाइन हैं। बता दें कि करीना ने अपनी गर्ल गैंग के साथ 7 दिसंबर को पार्टी की थी। इस पार्टी में उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुई थीं। अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के घर प्री क्रिसमस बैश हुआ था, जिसमें करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता भी मौजूद थे।
बीएमसी ने किया कन्फर्म: बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की अपील की है। बीएमसी अब उन सभी लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है जो पिछले दिनों इनके साथ पार्टी में शामिल हुए थे, या फिर किसी भी तरह से संपर्क में आए थे।
करण जौहर की पार्टी में भी गईं थीं दोनों: करीना और अमृता इस पार्टी के अलावा करण जौहर की पार्टी में भी गईं थीं। बीएमसी ने दोनों पार्टी में शामिल हुए कॉन्टैक्ट्स की ट्रेसिंग शुरू कर दी है। इनके कॉन्टैक्ट्स में से कुछ और हस्तियों की रिपोर्ट आज आ सकती है।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ रहे: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बना हुआ है। पूरे देश की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। मुंबई में धारा 144 लगी हुई है। महाराष्ट्र में इस वैरिएंट से 17 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 8 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं।