ऊर्जा संरक्षण पर बच्‍चों की चित्रकला प्रतियोगिता 2021

ऊर्जा संरक्षण पर बच्‍चों की चित्रकला प्रतियोगिता 2021

ऊर्जा संरक्षण पर बच्‍चों  की  चित्रकला  प्रतियोगिता 2021

ऊर्जा संरक्षण पर बच्‍चों की चित्रकला प्रतियोगिता 2021

  भारत सरकार द्वारा ऊर्जा  संरक्षण को बढ़ावा देने और ऊर्जा संरक्षण के प्रति बच्‍चों  में  जागरूकता के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जागरूकता अभियान के तहत चण्‍डीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा में  बीबीएमबी द्वारा राज्‍य स्‍तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा हैं। आयोजन के नोडल अधिकारी  श्री बलवीर सिंह सिंहमार ने जानकारी देते हुए कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता के लिए लगभग 12000 बच्‍चों  ने अपना पंजीकरण करवाया है। उन्‍होंने कहा  कि प्रतियोगिता में बच्‍चे उत्‍साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही प्रतियोगिता में, महामारी कोरोना के दृष्टिगत बच्‍चों का पूरा ख्‍याल रखा जाएगा। प्रतियोगिता स्‍थल पर सोशल डिस्‍टेंस के साथ मास्‍क और  सैनिटाइजर की व्‍यवस्‍था भी की गई है। चित्रकला प्रतियोगिता दिनांक 4.12.2021  को पंजाब राज्‍य के चार जिलों  अमृतसर, बठिंडा, मोहाली और लुधियाना में  दिनांक 06.12.2021 को, संघ राज्‍य चण्‍डीगढ़ के 20  स्‍कूलों में तथा दिनांक 07.12.2021 को हरियाणा के चार जिलों पानीपत,हिसार,पंचकूला एवं झज्‍जर में करवाई जा रही हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एलईडी बल्‍ब एवं आजादी के अमृत महोत्‍सव प्रतीक चिन्‍ह वाले स्‍मृति चिन्‍ह  के साथ  ही जलपान की व्‍यवस्‍था भी की गई है। इस चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप ए (कक्षा पांच,छ: एवं सात)  एवं ग्रुप बी (आठवीं,नवी.एवं दसवीं) के लिए प्रथम पुरस्‍कार 50,000 रूपये, द्वितीय  पुरस्‍कार 30,000 रूपये एवं  तृतीय पुरस्‍कार 20,000 रूपये एवं  सांत्‍वना पुरस्‍कार 7,500 रूपये विजेताओं को  प्रदान किए जाएंगे । प्रतिवर्ष की तरह  इस वर्ष भी चण्‍डीगढ़,पंजाब एवं हरियाणा राज्‍यों में  इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बीबीएमबी को नोडल एजेंसी के रूप में  कार्य  सौंपा गया  है।