मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने डा. संजीव जुनेजा को उत्कृष्ट उद्यमी पुरस्कार-2021 से किया सम्मानित
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने डा. संजीव जुनेजा को उत्कृष्ट उद्यमी पुरस्कार-2021 से किया सम्मानित
शिमला। गत रात्रि कुफरी में रेडियो ऑरेंज द्वारा आयोजित बिज़नेस् एक्सीलेंस अवाड्र्स-2021 समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ऑरेंज रेडियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ईनू मजूमदार एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री नेहा धूपिया द्वारा मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का भव्य स्वागत किया। समारोह में माननीय मुख्यमंत्र्ी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए वहां उद्योगों की सफलता नितांत आवश्यक है। वह इनका तहेदिल से स्वागत करते हैं। इस समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रत्येक बिज़नेसमैन को समाज में उनके स्वर्णिम योगदान और विकास के लिए उत्साहित किया।
समारोह के दौरान मंच से डा. संजीव जुनेजा को उनके बहुमूल्य योगदान और सराहनीय कार्यों के लिए विशेष सम्मानित किया गया। डा. संजीव जुनेजा का नाम देश के जाने-माने युवा उद्यमियों श्रेणी में अग्रिम पंक्ति में आता है। डा. संजीव के अथक प्रयासों से तैयार डा. ऑर्थो, रूप मंत्रा, सच्ची सहेली, पेट सफा के अलावा कई मशहूर ब्रांड हैं व इन्हें ब्रांड मशीन के नाम से भी जाना जाता है। इनके भारतीय उत्पादों ने अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों को कड़ी टक्कर दी है और बहुत ही प्रतिष्ठित हस्तियों ने इन उत्पादों की सराहाना की है। डा. संजीव जुनेजा को देश ही नहीं विदेशों में भी विभिन्न समारोहों में विशेष तौर पर सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा समारोह में सुन्दर ज्वैलर्स से महेन्द्र खराुना, स्पाइका से सतेंद्र कुमार और यश शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के महापौर सत्य कौंडल, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिह ब्रसकोन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थिति थे।