चंडीगढ़ व पंजाब के संगठन महामंत्री दिनेश कुमार को उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए
चंडीगढ़ व पंजाब के संगठन महामंत्री दिनेश कुमार को उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए
चंडीगढ़ व पंजाब के संगठन महामंत्री दिनेश कुमार को उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर चंड़ीगढ़ भाजपा द्वारा प्रदेश कार्यालय का कमलम में बधाई एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने दिनेश कुमार को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया। उनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, महामंत्री रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर, मेयर रविकांत शर्मा , पूर्व अध्यक्ष व शहर की प्रथममहापौर श्रीमती कमला शर्मा सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला, मोर्चा अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम में दिनेश कुमार को चंडीगढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरफ से सम्मानित किया गया और उनके 6 वर्ष के कार्यकाल को याद किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि किसी भी संगठन में किसी कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां देना और उनमें बदलाव करना एक सामान्य प्रक्रिया है । लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी कितनी निष्ठा से निभाता है । दिनेश जी ने पार्टी के द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारीयो को बखूबी निभाया है तथा आशा है कि भविष्य में भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने दिनेश जी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने दिनेश कुमार द्वारा चंडीगढ़ भाजपा के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की व कहा कि पार्टी को प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में दिनेश कुमार के उनके लंबे अनुभव का लंबे समय तक मार्गदर्शन मिला है। प्रचारक के रूप में लगभग 40 वर्षों के अनुभव को चंडीगढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया है जो हमेशा यादगार रहेगा । उनका व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। पार्टी ने उनकी क्षमता को पहचानते हुए उन्हें यूपी जैसे बड़े प्रदेश की जिम्मेवारी दी है । वे आने वाले चुनाव में यूपी में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।
दिनेश कुमार ने इस अवसर को भावुक क्षण बताते हुए कहा कि संगठन ने जहां उपयोगिता समझी वहीं जिम्मेदारी संभाली है । पार्टी द्वारा दी गयी नई जिम्मेदारी को भी पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे । उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए और मां भारती की सेवा में लगाया है । उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के कार्यकर्ताओं का बहुत स्नेह मिला है । इस स्नेह को समेटकर जा रहे हैं लेकिन चंडीगढ़ को कभी भूलेंगे नहीं तथा प्रत्येक कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे।