Chandigarh Truck Accident
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ में हादसा: अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रक, मचा हड़कंप... देखें तस्वीरें

Chandigarh Truck Accident

Chandigarh Truck Accident

Chandigarh Truck Accident : चंडीगढ़ में भी आयेदिन हादसे की तस्वीर दिख रही है| जहां शुक्रवार को यहां एक और हादसे की तस्वीर दिखी| शहर में सड़क पर दौड़ता एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क पर चारो खाने चित हो गया| यह ट्रक खाली नहीं था, इसमें कचरा भरा हुआ था| जो इसके पलट जाने के बाद सड़क पर बिखर गया|

मिली जानकारी के अनुसार, गनीमत इतनी रही कि ट्रक जब पलटा तो आसपास से गुजर रहे वाहन इसकी चपेट में नहीं आये| लेकिन बताया जाता है कि ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई है और इसके साथ ही पुलिस हादसे में आगे की जांच कर रही है|

सेक्टर-25 एरिया में हुआ यह हादसा ....

ट्रक सेक्टर-25 एरिया में पलटा| ट्रक कचरा लेकर जा रहा था लेकिन एकदम से यह अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया| ट्रक के पलटने के बाद जहां मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया तो वहीं सड़क का एक हिस्सा बाधित हो गया|

देखें तस्वीरें ....