OMG: पुलिसवाले के टुकड़े-टुकड़े... चंडीगढ़ के नजदीक ऐसी खौफनाक मौत
Chandigarh Punjab Head Constable Death
चंडीगढ़ के पास से एक शख्स की बेहद ही दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है| खबर मोहाली जिले के बलौंगी से है| यहीं एक शख्स को तीन टुकडों में पाया गया है| मिली जानकारी के अनुसार, शख्स की पहचान अजय के रूप में हुई है और पता चला है कि अजय नाम का यह शख्स पंजाब पुलिस में बतौर हेड कॉन्स्टेबल ड्यूटी कर रहा था| फिलहाल, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृत हेड कॉन्स्टेबल के टुकड़ों को एकत्र कर उसके शव को कब्जे ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और इसके साथ ही आगे की जांच के साथ जो भी बनती कार्रवाई है, उसे अंजाम दे रही है|
टुकड़ों में कैसे एक पुलिसवाला?...
जब किसी का शव टुकड़ों में पाया जाता है तो हत्या की आशंका जताई जाती है, इधर, इस मामले में भी हत्या की आशंका जताई गई लेकिन बताया जाता है कि हेड कॉन्स्टेबल के साथ हादसा हुआ है| बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल अजय बलौंगी में एक काफी ऊंची इमारत में 26वीं मंजिल पर मौजूद था और यहीं बाउंड्री पर बैठने के दौरान अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरा| जहां इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण हेड कॉन्स्टेबल अजय की जिंदगी तीन टुकड़ों में बंट गई|
हेड कॉन्स्टेबल के साथ घटना के वक्त एक शख्स भी था मौजूद ....
जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल अजय के साथ घटना के वक्त एक शख्स की मौजूदगी भी थी| दोनों साथ थे मगर अजय की जिंदगी खौफनाक मौत की गोद में सो गई| पुलिस ने साथ मौजूद शख्स से गहनता से पूछताछ की है| शख्स ने अजय की मौत का कारण उसके साथ हादसा बताया है|