चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच पुलिस एक्टिव, चरस की तस्करी करने वाले को किया काबू

चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच पुलिस एक्टिव, चरस की तस्करी करने वाले को किया काबू

चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच पुलिस एक्टिव

चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच पुलिस एक्टिव, चरस की तस्करी करने वाले को किया काबू

रंजीत शम्मी शम्मी। यूटी पुलिस की एक्टिव क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा एनडीपीएस मामलों में लगातार आरोपी तस्करो की धरपकड़ कर रही है। इससे पहले भी क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशा तस्करों और शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। वही शहर में नगर निगम के होने वाले चुनावों को लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है। वही एक बार फिर क्राइम ब्रांच पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाले आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हिमाचल प्रदेश जिला चंबा के रहने वाले 30 वर्षीय जुम्मन के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस बुधवार को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि क्राइम ब्रांच पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच पुलिस मंगलवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस शाम 5 बजे आईएसबीटी बेक साइड सेक्टर 43 पहुंची तो एक आरोपी युवक आईएसबीटी से बाहर आया जिसके हाथ में काले भूरे रंग का बैक था। पुलिस पार्टी को देख कर उसने तेजी से पीछे मुंडने की कोशिश की। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोककर पूछताछ की और तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी तस्कर के कब्जे से एक किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हिमाचल के जिला चंबा में पहले भी एनडीपीएस का एक मामला दर्ज है। पुलिस रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपी तस्कर से पता लगाएगी कि आखिरकार भारी मात्रा में पकड़ी गई चरस ट्राइसिटी में किस जगह बेचने आया था। और किस-किस को आगे सप्लाई करनी थी।