Chandigarh Municipal Corporation may be hung this time, see what is the assessment...

इस बार त्रिशंकू हो सकता है चंडीगढ़ नगर निगम, देखें क्या है आंकलन...

MC-Chaunav

Chandigarh Municipal Corporation may be hung this time, see what is the assessment...

चंडीगढ़। इस चंडीगढ़ नगर निगम के त्रिशंकू होने के पूरी आशंका है। जहां नगर निगम चुनाव के लिए हुए मतदान में 203 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। वहीं चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली तक के  नेताओं से लेकर आम आदमी तक सभी बेसब्री से 27 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पब्लिक व्यूज मीडिया सेंटर (पीवीएमआरएस) नामक सर्वे एजेंसी ने एक नई पहल की और इन चुनावों के लिए नया सर्वे लेकर आई। जिसके मुताबिक इस बार नगर निगम में आम जनता ने किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं दिया। इस बार बहुमत का जादुई आंकड़ा 18 सीटों का है, जिस तक कोई भी पार्टी नहीं पहुंचती दिख रही है। 

नई दिल्ली की इस सर्वे एजेंसी के सीईओ गोविंद प्रसाद के मुताबिक इन चुनावों में उनके सर्वे के मुताबिक कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, जिसके 15 सीटें हासिल करने की संभावना है। सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा को करारा झटका लगता नजर आ रहा है, उसके खाते में 12 सीटें जाने की संभावना लग रही है। इसी तरह आम आदमी के पार्टी के प्रदर्शन पर सभी की नजर है। एजेंसी के मुताबिक वह पांच सीटों के साथ अपना खोलने जा रही है।  निर्दलीयों के खातों में भी 3 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 33 प्रतिशत, भाजपा को 31, आप को 24 व निर्दलीयों को 13 प्रतिशत जनता का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। 

गोविंद प्रसाद के मुताबिक उनके सर्वे में 10 फीसदी तक फर्क रह सकता है। उनके अनुसार इन चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा निवर्तमान पार्षदों का कायाकल्प रहा, जबकि महंगाई व राष्ट्रीय मुद्दे 30  प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रहे।