चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव : ये 300 योद्धा हैं मैदान में 

Nigam

चंडीगढ़। Chandigarh Municipal Corporation Elections: नगर निगम चुनावों के अंतिम दिन 300 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी तादाद में समर्थक मौजूद रहे। विभिन्न दलों के मुख्य नेता भी प्रत्याशियों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। इससे पहले सभी प्रत्याशियों ने अपने ईश देवता को याद कर नामांकन किया। अब 9 दिसंबर तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है।

इन प्रत्याशियों में से कईयों के नामांकन खारिज हो जाएंगे तो कई कवरिंग व निर्दलीय प्रत्याशी अपना नाम वापस लेंगे। 9 दिसंबर को स्पष्ट हो पाएगा कि मैदान में कौन रह गया है। कांग्रेस, भाजपा, आप के साथ-साथ बसपा और सपा भी निगम चुनावों में किस्मत आजमाने के लिए उतरी हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस-भाजपा और आप के बीच रहने की संभावना है।

अकाली दल मैदान में अकेला उतरा है लिहाजा देखने वाली बात होगी कि वह कोई सीट अपने दम जीत पाते हैं या नहीं। चुनाव आयोग प्रत्याशियों के नामांकन व प्रचार पर पूरी नजर रखे हुए हैं। कल से प्रत्याशी अपने-अपने इलाकों में चुनाव प्रचार तो करेंगे ही वहीं स्टार प्रचारक भी रैलियों को संबोधित करने कुछ दिन बाद पहुंचने लगेंगे। चुनाव आयोग ने संवेदनशील बूथों को लेकर जानकारी जुटानी शुरू कर दी है और जल्द ही पता लगेगा की कौन से बूथ संवेदनशील है।