Chandigarh Municipal Corporation Election Result
BREAKING

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव-2021 रिजल्ट में अब ये बड़ा अपडेट, AAP ने वो कर दिया जो सोचा न गया, BJP अपनी हार का मंथन करे

Chandigarh Municipal Corporation Election Result

Chandigarh Municipal Corporation Election Result

Chandigarh Election Result Updates: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव  -2021 का रिजल्ट सोमवार यानि आज डिक्लेयर हो रहा है| रिजल्ट पर नजर डालें तो साफ है कि बीजेपी ने अपनी बनी-बनाई जमीन खो दी है। पार्टी को सीटों का काफी नुकसान हुआ है और यह सब हुआ है आम आदमी पार्टी के चलते| दरअसल, आम आदमी पार्टी बीजेपी को करारी शिकस्त दे रही है| जहां बीजेपी के पास अब तक सिर्फ 7 वार्ड (2,3 , 6,9,11,14,33) आ सके हैं तो वहीं, आप अबतक 10 वार्ड (1, 15, 17 ,18, 21, 22, 25, 26, 29,31) अपने कब्जे में ले चुकी है| इस बार का मुकाबला आप और बीजेपी में साफ-साफ दिख रहा है| साथ ही कांग्रेस भी पीछे-पीछे लगी हुई है| कांग्रेस को अबतक पांच वार्डों (5, 10 , 13, 27, 34, ) में जीत मिली है जबकि अकाली दल के खाते में जीत की एक सीट (वार्ड-30) है|