Chandigarh Corona Deaths

चंडीगढ़ में ये क्या खेल? Corona से मरने वालों की संख्या पहले कुछ और अब कुछ, देखें अर्थ प्रकाश की खास रिपोर्ट

Chandigarh Corona Deaths

Chandigarh Corona Deaths

  • सीआरएस के आंकड़ों में कोविड काल के दौरान कुल 22606 मौतें
  • सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड काल के दौरान नॉन कोविड मरीजों की एंट्री बंद कर दी गई थी, गंभीर मरीजों तक को नहीं किया जा रहा था दाखिल
  • स्वास्थ्य विभाग अब बता रहा 859 नहीं बल्कि 1076 मौतें हुई, 32 प्रतिशत का इजाफा
  • नगर निगम चुनाव में बन सकता है बड़ा मुद्दा

चंडीगढ़(साजन शर्मा) : स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की पहली व दूसरी लहर के दौरान हुई मौतों के कल वीरवार को जो आंकड़े जारी किए उससे मौतों की गुत्थी सुलझी नहीं बल्कि और उलझ गई। चंडीगढ़ में हुई मौतों की गिनती स्वास्थ्य विभाग ने एक ही झटके में 32 प्रतिशत बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड से महज 820 मौतें नहीं हुई बल्कि 1076 लोगों की मौत हुई।  सरकार की ही विभिन्न एजेंसियां जो आंकड़े बता रही हैं, वह तो ओर भी हैरतंगेज करने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग मौतों के जो दावे कर रहा है, मौत के आंकड़े उससे कहीं ज्यादा हैं। आगामी नगर निगम के चुनाव में यह मसला बड़े चुनावी मुद्दे के तौर पर उभर सकता है। सत्ताधारी भाजपा लगातार दावा कर रही है कि कोरोना कॉल के दौरान चंडीगढ़ में बहुत ही बढिय़ा काम हुआ लेकिन सरकार की ही एक एजेंसी सिविल रजिस्ट्रेशन सर्विस (सीआरएस)तो कोविड के दौरान चंडीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में हुई मौतों का आंकड़ा 20 हजार के करीब बता रही है। 

सैकेंड इनिंग एसोसिएशन के चेयरमैन आरके गर्ग का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। मौतों को छुपाने का यह बहुत बड़ा घोटाला है। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग का कहना है कि मौतों की संख्या को लेकर उन्होंने दोबारा कसरत करवाई तो इसमें बढ़ोतरी पता चली है। अभी और गिनती भी पता लगाई जा रही है। जुलाई 2021 में अर्थ प्रकाश ने इन मौतों के हेरफेर का पर्दाफाश किया था| 

सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के आंकड़े.....

  • मार्च 2020-दिसंबर 2020 तक चंडीगढ़ में:14525 मौतें
  • जनवरी 2021-20 मई 2021 तक कुल: 8081 मौतें
  • (यहां ये बात उल्लेखनीय है कि अस्पताल कोविड मरीजों के अलावा अन्य के लिए बंद थे)

पीजीआई की ओर से दिया गया डाटा....

  • मार्च 20 से-जुलाई 21 तक कोविड से मरने वालंों की संख्या: 1707 (इसमें चंडीगढ़ सहित दूसरे राज्यों  के मरीज भी)
  • नॉन कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या: 4721 (जबकि पीजीआई नॉन कोविड के मरीज दाखिल ही नहीं कर रहा था, ओपीडी बंद थी)      

जीएमसीएच 32 के आंकड़े....

  • जनवरी 2020-दिसंबर 2020 तक कोविड से मरने वालों की संख्या: 4036
  • जनवरी 2021-जुलाई 2021 तक कुल मौत:2109 (हॉस्पिटल नॉन कोविड मरीजों के लिए बंद थे)
  • जीएमसीएच 32 में कोविड की मौतें: 879

आईडीएसपी की ओर से जारी आंकड़े....

  • मई 2020 - जुलाई 2021 के बीच सरकारी अस्पताल में कोविड से मौतें: 629
  • प्राइवेट अस्पताल में कोविड से मौतें:175
  • शहर में कोविड से कुल मौतें: 804
  • जनवरी 2021-20 मई 2021 तक कुल: 8081 मौतें

श्मशान घाट में कोविड से मरे चंडीगढ़ के मरीजों का आंकड़ा

  • श्मशान घाट में रेडक्रॉस की ओर से पहुंचाई गई बॉडी के आंकड़े: 359 
  • अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक चंडीगढ़ में कोविड से मरे मरीज:633
  • दूसरे राज्यों के कोविड से मरे मरीज: 1053 

रजिस्ट्रार बर्थ एंड डैथ (नगर निगम) की ओर से जारी आंकड़े....

  • मई 2020 -मार्च 2021 तक कोविड से मौतें (चंडीगढ़ के श्मशान घाट बॉडी ले जाई गई): 289
  • जनवरी 2020 - मार्च 2021 तक सामान्य मौतें: 9091
  • मई 2020 से मई 2021 तक कोविड से मौतें : 739 मौतें

अस्पतालों की मॉर्चरी में कोविड कॉल के दौरान पहुंची कुल डैड बॉडी....

  • जीएमसीएच में 1 जनवरी 2020- 27 मई 2021 तक: 3329 बॉडी
  • पीजीआई मार्चरी में 1 मार्च 2020-20 मई 2021 के बीच कोविड व नॉन कोविड से मौत के बाद पहुंची डैड बॉडी: 5374 (नॉन कोविड मरीजों के लिए अस्पताल बंद थे)