कोविड को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने दे दिए ये आदेश

कोविड को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने दे दिए ये आदेश

कोविड को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने दे दिए ये आदेश

कोविड को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने दे दिए ये आदेश

अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा
चंडीगढ़, 29 नवंबर।
दक्षिण अफ्रीका में कोविड के मिले ओम्नीक्रोन वेरियेंट को लेकर इमरजेंसी मीटिंग हुई जिसमें फैसला किया गया कि गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियेल्टी अस्पताल- सैक्टर 16, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल-सैक्टर 32, सैक्टर 22, 45 व मनीमाजरा के अस्पतालों में जो मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं उन्हें पहले कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। जो नेगेटिव होंगे उन्हें ही ओपीडी में देखा जाएगा। कोविड संक्रमण न फैले इसको लेकर यह एहतियात बरती जा रही है। जो मरीज अस्पतालों में भर्ती होंगे उन्हें रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्टों से गुजरना होगा। नेगेटिव होने पर ही दाखिल किये जाएंगे। रैट टेस्ट में जिनमें लक्ष्ण मिले उन्हें  आरटीपीसीआर टेस्ट कराना लाजिमी होगा। डॉक्टर आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट मांग सकता है। सीरियस व इमरजेंसी के मरीजों को डॉक्टर तुरंत पहले ट्रीटमेंट व कंसलटेशन देगा। कोविड टेस्ट बाद में कराया जा सकता है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में जो मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं उनके भी कोविड टेस्ट कराने की हिदायत दी गई है। पीजीआई में एडमिशन के लिए आने वाले मरीजों की कोविड टेस्टिंग बढ़ाने की हिदायत दी गई है। पोर्टल पर यह डाटा समय से डाला जाना चाहिए। चूंकि कोविड वैक्सीनेशन कोरोना के फिलहाल मौजूद हर वेरियेंट के लिए कारगर रही है लिहाजा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिसने नहीं लगवाई उसे भी लगवाने को कहा जाए। जिन 1 लाख 80 हजार लोगों ने पहली डोज तो ले ली है लेकिन अभी तक तय समयसीमा पूरी होने के बावजूद दूसरी डोज लेने नहीं पहुंचे उन्हें तुरंत दूसरी डोज लेनी चाहिए। इसके लिए एनजीओ, धार्मिक लीडऱों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों, मार्केट एसोसिएशनों व अन्य संगठनों को मदद करने को कहा गया है। सैक्टर 16 के मेडिकल सुपरिटेंडेंट वरिंदर नागपाल व डॉ.  मनजीत सिंह सोमवार को सैक्टर 20 की मस्जिद में पहुंचे और यहां  मौलवी को ऐसे लोगों से अपील करने की गुजारिश की गई जिन्होंने दूसरी डोज या एक भी डोज नहीं लगवाई। इन्हें कहा जा रहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन के अस्पतालों में वैक्सीन पूरी तरह से उपलब्ध है। इसकी कोई कमी नहीं है। मीटिंग में बताया गया कि ऑक्सीजन की फिलहाल कोई कमी नहीं है। जीएमएसएच 16 और जीएमसीएच 32 में हाल ही में 800 एलपीएम के दो प्लांट लगाए गए हैं जो दिसंबर के तीसरे हफते में चालू हो जाएंगे। प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर अलग मीटिंग बुलाई जाएगी। तीन मिनी कोविड सेंटर जो अस्थाई तौर पर बंद किये गए थे उन्हें दो से तीन दिन के नोटिस पर चालू किया जा सकता है। नगर निगम चुनावों को देखते हुए डायरेक्टर हेल्थ सर्विस एक नोडल अफसर हर रिटर्निंग अफसर के साथ तैनात करे जो स्टेट इलेक्शन कमीशन की हिदायतों अनुसार तुरंत मदद उपलब्ध कराये। सभी विभागों के अफसरों को केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक पालना करनी होगी। कंटेनमेंट जोन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, इंटरनेशनल ट्रेवलर, अन्य पाबंदियों व अन्य पहलुओं को ध्यान रखना होगा। पब्लिक प्लेस पर मास्क न पहनने वालों के चालान व फाइन भी तुरंत प्रभाव से चालू करने होंगे।