Centre's alert on sacrilege incidents in Punjab: Anti-national elements may incite religious sentiments in Punjab, increase security of shrines immediately

पंजाब में बेअदबी की घटनाओं पर केंद्र का अलर्ट: देश विरोधी तत्व पंजाब में भडक़ा सकते हैं धार्मिक भावनाएं, धर्मस्थलों की सुरक्षा तुरंत बढ़ाएं

पंजाब में बेअदबी की घटनाओं पर केंद्र का अलर्ट: देश विरोधी तत्व पंजाब में भडक़ा सकते हैं धार्मिक भावनाएं, धर्मस्थलों की सुरक्षा तुरंत बढ़ाएं

Centre's alert on sacrilege incidents in Punjab: Anti-national elements may incite religious sentime

Centre's alert on sacrilege incidents in Punjab: चंडीगढ़। पंजाब में हो रही बेअदबी की घटनाओं पर केंद्र ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार को अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार पंजाब के सभी गुरुद्वारों, डेरों, मंदिरों के अलावा सभी धार्मिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि देश विरोधी तत्व पंजाब में धार्मिक भावनाएं भडक़ाने की कोशिश कर सकते हैं।

केंद्र को आशंका है कि धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल कर पंजाब में माहौल बिगाड़ा जा सकता है। बेअदबी जैसी घटनाओं से पंजाब का धार्मिक सद्भाव बिगाड़ा जा सकता है। केंद्र के इनपुट के बाद राज्य सरकार भी चौकन्नी हो गई है। जिसके बाद सभी धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के आदेश दे दिए गए हैं।

पंजाब के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने सभी पुलिस कमिश्नरों और स्स्क्क को धर्मस्थलों की सुरक्षा पुख्ता करने का प्लान भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि बेअदबी और उसके बाद पैदा हुए माहौल को देखते हुए जिलों के पुलिस प्रमुख खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करें। सभी धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ सुरक्षा कड़ी की जाए। कहीं से गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तुरंत सख्त कदम उठाएं।

धार्मिक स्थलों के मैनेजमेंट और अफसरों में तालमेल हो, गजेटेड अफसर या एसएचओ अपने जिले और शहरों के धार्मिक स्थलों में जाएं और मैनेजमेंट को अपना फोन नंबर दें और उनका नंबर भी लेकर रखें। ताकि जरूरत के वक्त उनका आपस में बेहतर तालमेल रहे।

सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। खास तौर पर सभी गुरुद्वारा साहिब में हर हाल में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम हो। सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में हों। वहां रोशनी का भी पुख्ता इंतजाम करें।

सीसीटीवी इस तरह से लगाए जाएं कि वह सभी एंट्री गेट से आने-जाने वालों की हर मूवमेंट को रिकॉर्ड कर सकें। इसके अलावा जहां पर पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश हो, वह जगह भी सीसीटीवी की निगरानी में हो। इन कैमरों को गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर नियमित तौर पर चेक करें। ये कैमरे लगातार चलने चाहिए।

सीसीटीवी के डीवीआर में रिकॉर्डिंग की पर्याप्त क्षमता होनी चाहिए। इसे ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां कोई आसानी से देख न सके, ताकि कोई शरारती तत्व इसे नुकसान न पहुंचा सके या फिर अपने साथ न ले जा सके। धार्मिक स्थलों के भीतर पूरी तरह रोशनी हो। खासकर, गुरुद्वारा साहिब में रात के वक्त लाइट का पूरा इंतजाम होना चाहिए।

सभी गुरुद्वारा साहिब में सुरक्षाकर्मी या गार्ड तैनात हों। जो पूरे परिसर की सुरक्षा करें। सीसीटीवी कैमरों के लिए बिजली का वैकल्पिक इंतजाम हो, ताकि अगर लाइट चली भी जाती है तो कैमरे चलते रहें।

पुलिस कमिश्नर और स्स्क्क नियमित तौर पर इनके काम को चेक करते रहें। कम से कम 30 दिन तक कैमरों की रिकॉर्डिंग रखी जाए। अगर कैमरों में कोई खराबी आती है या वह काम नहीं कर रहे, तो गुरुद्वारा साहिब की मैनेजमेंट तुरंत उसे ठीक करवाए। जब तक कैमरे ठीक होते हैं, तब तक सुरक्षाकर्मियों के जरिए नजर रखी जाए।

पुलिस टीमें धार्मिक स्थलों पर जाकर इन कैमरों को चेक करते रहें। इसके अलावा सेवादारों को भी नजर रखने को कहा जाए। धार्मिक स्थलों के बाहर रात के वक्त पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
पंजाब में शनिवार को अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में बेअदबी की कोशिश हुई। जिसमें सिख संगत ने आरोपी को काबू कर लिया। हालांकि, बाद में भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद रविवार सुबह कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारे में भी बेअदबी की कोशिश के आरोप लगे। गुरुद्वारा प्रबंधकों ने कहा कि आरोपी युवक निशान साहिब की बेअदबी कर रहा था। उसे भी भीड़ ने पीटकर मार दिया था।

पंजाब में जल्द चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर अब सरकार की चिंता बढ़ी हुई है। अमृतसर में हुई बेअदबी की घटना के तुरंत बाद पुलिस ने हाई अलर्ट कर दिया था। बेअदबी की 2 लगातार घटनाओं और उसमें आरोपी की हत्या के बाद पंजाब में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अब पुलिस ऐसी कोई घटना नहीं होने देना चाहती, जिससे चुनाव वाले राज्य में किसी तरह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े।