ओमीक्रॉन पर केंद्र सरकार की गाइडलाइन, भारत के इन एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए अब ये काम जरुरी
Central government guideline on Omicron regarding these airports of India
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार सजग है और सतर्कता बरत रही है| केंद्र सरकार ने ओमीक्रॉन को लेकर कुछ देशों को रिस्की देशों की सूची में डाला हुआ है| जहां इन देशों से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही उसे देखते हुए उनके साथ आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है| वहीं, इधर अब केंद्र सरकार ने ओमीक्रॉन पर एक और गाइडलाइन जारी की है|गाइडलाइन में कहा गया है कि देश के 6 बड़े एयरपोर्ट पर ओमीक्रॉन से जोखिम भरे देशों से आने वाले यात्री अपने आरटी-पीसीआर परीक्षण की प्री बुकिंग कर लें| बतादें कि, 20 दिसंबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के हवाई अड्डों पर जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर परीक्षण की प्री बुकिंग करनी होगी।
देखें गाइडलाइन ....