हरियाणा में यह रिश्वत लेते पकड़े गए, जानिए मामला
हरियाणा में यह रिश्वत लेते पकड़े गए, जानिए मामला
चंडीगढ़, हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने अक्टूबर माह के दौरान छापामारी कर पांच कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, तीन नई जांचें दर्ज की हैं तथा जांच की जा रही एक जांच में अपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश सरकार से की है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो ने अक्तूबर माह के दौरान सरकार के आदेशों पर तीन नई जांचें दर्ज की तथा चार जांचें पूरी कर रिपेर्ट सरकार को भेजी, जिनमें से दो जांचों में आरोप सिद्ध नहीं हो पाए व एक जांच में मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण ब्यूरो द्वारा कार्यवाही नहीं की जा सकती तथा एक जांच में अपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश सरकार से की है।
उन्होंने बताया कि इसी अवधि के दौरान जिन पांच कर्मचारियों को 14,000 रुपये से 30,000 रुपये तक की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके विरुद्घ भ्रष्टचार निवारण अधिनियम,1988 के तहत मामले दर्ज किए गए उनमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, सैक्टर-49, गुरुग्राम के अनुबंध आधार पर कार्यरत सहायक लाइनमैन रविन्द्र को 30,000 रुपये, लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) विभाग, पटौदी, गुरुग्राम के कनिष्ठ अभियंता ईश्वर सिंह व एसडीसी आजाद सिंह को 25,000 रुपये तथा राजस्व विभाग, पलवल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय के मोटर लाइसेंस लिपिक गजेन्द्र व रजिस्ट्री लिपिक कुलदीप को 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाना शामिल है