दहेज के लिए मारपीट करने के आरोप में पति सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

दहेज के लिए मारपीट करने के आरोप में पति सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

दहेज के लिए मारपीट करने के आरोप में पति सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

दहेज के लिए मारपीट करने के आरोप में पति सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

डेराबस्सी, 

डेराबस्सी ब्लाक के गाँव भगवानपुर की एक  लड़की जिसका रूपनगर जिले में विवाह हुआ था को दहेज़ के लिए तंग पेरशान करने के आरोप में पुलिस ने पति अनूप पुत्र अमरजीत सिंह, सास रजनी बाला पत्नी अमरजीत सिंह निवासी गाँव मक्कोवाल चमकौर साहब ज़िला रूपनगर के ख़िलाफ़ आइपीसी की धारा 498 ए के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

मामले के केस इंचार्ज एएसआई गुलशन कुमार अनुसार पुलिस को दिए बयानों में पीडित लड़की सतविन्दर कौर निवासी गाँव भगवानपुर डेराबस्सी ने बताया कि उसका 23 नवंबर 2020 को उक्त आरोपी के साथ विवाह हुआ था। विवाह से कुछ समय बाद ही उसका ससुराल परिवार दहेज़ लाने के लिए तंग परेशान और मारपीट करने लगा। जिस की पड़ताल मुख्य अफ़सर थाना डेराबस्सी और बाद में जांच रिपोर्ट एसपी देहाती के पास भेजी गई। फिर डीए लीगल की सलाह बाद में ज़िला पुलिस प्रमुख ने मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किये। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

उधर पीडित लड़की के पिता राजवंत सिंह ने कहा कि उन को पुलिस से इंसाफ़ नहीं मिला जब कि मुलजिम पहले ही विवाहित था। जिस कारण लड़की सदमे में चली गई जिस का चण्डीगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह इंसाफ़ के लिए ज़िला पुलिस प्रमुख के पास गुहार लगा रहे हैं। यदि इंसाफ़ न मिला तो वह अदालत का दरवाज़ा खटखटाएंगे।