घर के बाहर से कार चोरी, नहीं लग पाया सुराग

घर के बाहर से कार चोरी, नहीं लग पाया सुराग

घर के बाहर से कार चोरी

घर के बाहर से कार चोरी, नहीं लग पाया सुराग

मोहाली। मुंडी खरड़ में एलआईसी कालोनी में एक घर के बाहर खड़ी कार चोरी होने का मामला सामने आया है। एलआईसी कालोनी के निवासी कोमल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी जेन कार हर रोज की तरह रात को अपने घर के आगे खड़ी की हुई थी। सुबह उठ कर देखा तो उनकी कार वहां नही थी। उन्होने अपने स्तर पर कार को ढूढने की कोशिश की परंतु कोई पता नही लग सका। सिटी पुलिस खरड़ ने कोमल की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।