Car collided with a tree and fell into the mines, five dead

पेड़ से टकराकर खदानोंं में गिरी कार, पांच मरे

पेड़ से टकराकर खदानोंं में गिरी कार, पांच मरे

Car collided with a tree and fell into the mines

Car collided with a tree and fell into the mines: कुरुक्षेत्र। हरियाणा के जिले कुरुक्षेत्र के शाहाबाद-नलवी रोड पर गांव नलवी के समीप सफेदे के पेड़ से टकराने के बाद खदानों में गिरी कार में सवार पांच की मौत हो गई। हादसा का रात को हुआ। सडक़ पर आवाजाही कम होने के कारण सुबह ही जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पांचों शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है।

मृतकों की पहचान गांव बसंतपुर निवासी बृजपाल व अंकित, गांव जैनपुर निवासी गुरमीत, गांव गौरीपुर निवासी गोल्डी व गांव नलवी निवासी विशाल के रूप में हुई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया एसआई रमेश कुमार ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे गांव बसंतपुर निवासी चचेरे भाई बृजपाल और अंकित अपने दोस्त गांव जैनपुर निवासी गुरमीत, गांव गौरीपुर निवासी गोल्डी व गांव नलवी निवासी विशाल के साथ कार में सवार होकर शाहाबाद की तरफ जा रहे थे।

जब वे गांव नलवी स्थित अमन फ्यूल स्टेशन के समीप पहुंचे तो कार सडक़ किनारे सफेदे के पेड़ से जा टकराई और सडक़ किनारे खदानों में जा गिरी। प्राथमिक दृष्टता में हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार माना जा रहा है। कार के टकराने से मजबूत सफेदे के पड़े की छाल भी उतर गई है। रात के समय इस सडक़ पर यातायात कम होने के चलते शुक्रवार सुबह हादसे के बारे में लोगों को पता चला। जिस पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम व शाहाबाद थाना पुलिस को सूचित किया गया।

कार से शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार की खिडक़ी को तोड़ कर शवों को बाहर निकाला गया है। बताया गया कि कार के दरवाजे न खुलने के कारण पांचों युवकों की मौत हुई। वे किसी को मदद के लिए भी नहीं पुकार सके। मौके पर पहुंचे एसआई रमेश कुमार ने कार्रवाई कर पांचों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है। जहां से परिजनों को सौंप दिया।