Captain Amarinder big statement on the return of farm laws

अब कैप्टन को पढ़िए... कृषि कानूनों की वापसी तो BJP और खुद को लेकर दिया बड़ा बयान

Captain Amarinder big statement on the return of farm laws

Captain Amarinder big statement on the return of farm laws

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे उन तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है जिनपर किसानों का जोरदार आंदोलन चल रहा था, तबसे राजनीतिक जगत से जुड़े तमाम नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है| इस कड़ी में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है| कैप्टन अमरिंदर अपनी प्रतिक्रिया में केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते नजर आये हैं और पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया है|

कैप्टन ने ट्वीट करते हुए कहा - बढ़िया खबर! गुरुनानक जयंती के पवित्र अवसर पर हर पंजाबी की मांगों को मानने और 3 काले कानूनों को निरस्त करने के लिए पीएम मोदी जी को धन्यवाद। कैप्टन ने अपने इस ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया और इसके साथ ही लिखा- NoFarmers_NoFood

इधर, कैप्टन अमरिंदर ने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा - पंजाब में हम सभी के लिए बहुत बड़ा दिन। मैं पिछले 1+ साल से केंद्र के साथ इस मामले को उठा रहा था और मोदी जी व अमित शाह  जी से मिला था और उनसे हमारे अन्नदाता की आवाज पर ध्यान देने का अनुरोध किया था। वास्तव में आज उन्हें खुशी है कि उन्होंने किसानों की बात सुनी और हमारी चिंताओं को समझा|

BJP और खुद को लेकर दिया बड़ा बयान .....

वहीं, कैप्टन ने आगे कहा - इस कदम से न केवल किसानों को बड़ी राहत मिली है बल्कि पंजाब की प्रगति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। कैप्टन ने BJP और खुद को लेकर बड़ा बयान देते हुए हुआ कहा कि मैं किसानों के विकास के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं पंजाब के लोगों से वादा करता हूं कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक मैं हर एक आंख से आंसू नहीं पोछूंगा| मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानी के विकास के लिए मिलकर काम करती रहेगी| यानि कैप्टन बीजेपी के साथ काम करने के लिए अब पूरी तैयार हैं|

ज्ञात रहे कि, कैप्टन अमरिदर ने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था| कैप्टन ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी| कैप्टन ने कहा था कि वह किसनों के मुद्दे हल होने पर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं|