Captain Amarinder Singh new party name Punjab Lok Congress

पंजाब: कैप्टन की राजनीतिक पार्टी का नाम आया सामने, सोनिया को इस्तीफे के साथ इतनी लंबी-चौड़ी चिट्ठी

Captain Amarinder Singh new party name Punjab Lok Congress

Captain Amarinder Singh new party name Punjab Lok Congress

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अब कांग्रेस से पूरी तरह से अलग हो चुके हैं| दरअसल, कैप्टन ने मंगलवार को अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है| इस्तीफे के साथ कैप्टन ने सोनिया को लंबी-चौड़ी चिट्ठी भी भेजी है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साथ खुद से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया है| इसके साथ ही कैप्टन ने इस बीच सिद्धू पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेके राहुल-प्रियंका और हरीश रावत पर निशाना साधा है|

कैप्टन ने कहा कि किस तरह से सिद्धू उनपर उनकी सरकार पर अपशब्दों का प्रयोग करते रहे| कैप्टन ने कहा कि जहां सिद्धू को राहुल और प्रियंका द्वारा संरक्षण था तो वहीं इस बीच आपने (सोनिया गांधी) सिद्धू की इस इस धूर्तता पर आंखें मूंदने का फैसला कर लिया| कैप्टन ने हरीश रावत को लेकर कहा कि हरीश रावत द्वारा सिद्धू को प्रोत्साहन दिया गया|

क्लिक कर देखें कैप्टन ने क्या-क्या लिखा - https://twitter.com/capt_amarinder/status/1455501492668887045

अपनी नई राजनीतिक पार्टी के नाम का किया ऐलान....

सोनिया को इस्तीफा भेजने के साथ ही कैप्टन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान भी कर दिया है| कैप्टन ने बताया कि उनकी खुद की पार्टी का नाम 'पंजाब लोक कांग्रेस' होगा| कैप्टन की ओर से जानकारी दी गई पार्टी का चिन्ह बाद में बताया जाएगा|