Captain Amarinder Singh met CM Khattar in Chandigarh

कैप्टन और CM खट्टर की मुलाकात में ऐसी झलख देखी क्या आपने? अमरिंदर ने बता भी दिया किस लिए मिले

Captain Amarinder Singh met CM Khattar in Chandigarh

Captain Amarinder Singh met CM Khattar in Chandigarh

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की| इधर, एक तरफ जहां कैप्टन और सीएम खट्टर में मुलाकात चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ तरह-तरह की कयासबाजी जारी थी| यही  सोचा जा रहा था कि यह मुलाकात किस लिए हो रही है?

हालांकि, मुलाकात खत्म होने के बाद कैप्टन सीएम खट्टर के आवास से बाहर निकले और मीडिया से रूबरू हुए| इस दौरान कैप्टन ने मुलाकात को लेकर ज्यादा बात तो नहीं की लेकिन उन्होंने कहा कि यह एक साधारण शिष्टाचार भेट थी। कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की गई है|

इधर, पंजाब चुनाव और अपनी पार्टी पर बात करते हुए कैप्टन बोले कि हमारा सदस्यता अभियान बहुत अच्छा चल रहा है, समय का इंतजार करें। भगवान ने चाहा तो हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भाजपा के साथ सीटों पर सामंजस्य करके सरकार बनाएंगे|

मुलाकात में झलख बेहद अलग दिखी...

कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनोहर लाल खट्टर के बीच मुलाकात तो पहले भी हो चुकी है लेकिन इस मुलाकात में दोनों के बीच झलख ही कुछ और देखी गई| दोनों नेताओं की यह मुलाकात एक दोस्ताने और एक नजदीकी व्यवहार को दर्शा रही थी|

देखें  .....

Captain Amarinder Singh met CM Khattar in Chandigarh

Captain Amarinder Singh met CM Khattar in Chandigarh