Captain Amarinder Singh News Latest

पंजाब चुनाव-2022: कितने कॉन्फिडेंस से यह बड़ी बात कह गए कैप्टन अमरिंदर सिंह, किन पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव... यह भी जानिए

Captain Amarinder Singh News Latest

Captain Amarinder Singh News Latest

Captain Amarinder Singh News Latest  : जिन राज्यों में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव-2022 होने जा रहा है, उनमें इस वक्त शायद सबसे ज्यादा चर्चा में पंजाब है| इसका एक बड़ा कारण भी है और वह यह कि पिछले दिनों पंजाब की राजनीति में बड़े स्तर पर जो तस्वीर बदली है, उसने पंजाब की चुनावी लड़ाई को बेहद दिलचस्प कर दिया है| दरअसल,  कांग्रेस में अचानक उठापटक शुरू हो जाना और फिर आखिर में सिद्धू का पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनना और फिर कुछ समय बाद ही कैप्टन अमरिंदर का सीएम पद से हटना और चन्नी का सीएम पद पर आना और इस बीच भी सिद्धू का अपना ही तीखा रुख बना रहना.... इधर इस दौरान कैप्टन अमरिंदर का अपनी नई पार्टी का ऐलान करना और फिर तीन कृषि कानूनों की वापसी के साथ बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने की बात कहना और वहीं दूसरी तरफ अरविन्द केजरीवाल का पंजाब में बेहद ज्यादा एक्टिव होना..... बस यही सब कारण है कि पंजाब की चुनावी लड़ाई पर सबकी नजर टिक गई है|

कैप्टन बोले- कोई शक नहीं... जीतेंगे हम ही

बतादेंकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस रखा है| जहां इसी पार्टी के कार्यालय के उद्धघाटन के लिए सोमवार को कैप्टन चंडीगढ़ पहुंचे| पार्टी कार्यालय का उद्धघाटन करने के साथ कैप्टन मीडिया से रूबरू हुए| इस दौरान कैप्टन ने कहा कि पंजाब में हमारी पार्टी का मेंबरशिप अभियान शुरू हो चुका है और यह जारी है| हम पार्टी को लेकर जिलास्तर पर भी काम कर रहे हैं| इसके साथ ही कैप्टन ने एक बड़ी बात यह कह डाली कि आने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में हम ही जीतेंगे, इसे लेकर किसी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए| हमारा उद्देश्य ही पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है और हम जीतेंगे भी|

किन पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव... यह भी जानिए...

इस बीच कैप्टन ने कहा कि हमारी पार्टी का ढींडसा साहब की पार्टी और बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने के विचार हो चुका है| अभी सीट एडजस्टमेंट करना है। कैप्टन ने कहा कि हम देखेंगे कि किन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाए जो विजेता बनें|

गुरुद्वारे पहुंचे  ....

"पंजाब लोक कांग्रेस" कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले कैप्टन ने गुरुद्वारे पहुंचकर वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया। कैप्टन ने कहा कि मैंने पंजाब की समृद्धि और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की| मेरा अपने राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए काम जारी रखने का संकल्प है|

वीडियो देखें  -  https://fb.watch/9JCi9Ek2bC/