Captain Amarinder Singh Latest

आधी रात मेरे साथ साजिश... यह सबसे घिनौना कृत्य, कैप्टन अमरिंदर की ये बातें सुनिए

Captain Amarinder Singh Latest

Captain Amarinder Singh Latest

Captain Amarinder Singh Latest : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अब औपचारिक रूप से कांग्रेस से अलग हो गए हैं| दरअसल, बीते मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है| कैप्टन ने सोनिया को इस्तीफा भेजने के साथ कई पन्नों का पत्र भी भेजा है| जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत कुछ लिखा है| इसके साथ ही आपको बतादें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई राजनीतिक पार्टी का नाम भी सामने आ गया है| कैप्टन की राजनीतिक पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा।

सोनिया को कई पन्नों के पत्र में क्या लिखा?

दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्र में जहां कांग्रेस के साथ खुद से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया है| वहीं, इसके साथ ही कैप्टन ने इस बीच सिद्धू पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेके राहुल-प्रियंका और हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है|

आधी रात मेरे साथ साजिश ....

कैप्टन ने सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका को घेरते हुए कहा कि वह सबसे घिनौना कृत्य था जब आधी रात में मेरे साथ साजिश की गई| आपके(सोनिया गांधी) और आपके बच्चों के इशारे पर सीएलपी बैठक बुलाकर मेरे खिलाफ साजिश की गई| अगली सुबह ही एक सहकर्मी द्वारा ही मुझे इस बारे में सूचित किया गया| उसी वक्त मुझे अहसास हो गया कि इरादा इस स्वाभिमानी पुराने सैनिक को नीचा दिखाने और अपमानित करने का है| इसके बाद अगली सुबह सुबह 10.15 बजे मुझे आपने फोन किया और मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा गया| मैंने बिना पलक झपकाए ऐसा किया। हालांकि जिस तरीके से पूरे ऑपरेशन को एआईसीसी ने अंजाम दिया वह असभ्य था|

कैप्टन ने कहा कि मैं वास्तव में आपके और आपके बच्चों के आचरण से बहुत आहत महसूस करता हूं, जिन्हें मैंने अपने बच्चों जैसा ही प्यार दिया| इसके साथ ही आपने पार्टी के साथ मेरे 52 वर्षों के बेहतर हिस्से के लिए और साथ ही एक गहरे व्यक्तिगत स्तर पर भी मुझे जानने के बावजूद और मुझे समझा नहीं| मैं बता दूं मैं न थक रहा हूँ और न ही सेवानिवृत्त हुआ हूं| मैं पंजाब के लिए अपना योगदान देता रहूंगा| यह सैनिक का इरादा है जो फीका नहीं पड़ेगा|

'लोग तय करेंगे कौन धर्मनिरपेक्ष' ....

कैप्टन ने कहा कि जब आपने सिद्धू जैसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का फैसला किया जो 14 साल से बीजेपी के साथ था तो मैंने सोचा कि कांग्रेस कहां आ गई है। हालांकि, यह कोई नया नहीं था| कैप्टन ने कहा कि भाजपा से आए नाना पटोले को महाराष्ट्र चीफ और आरएसएस से आए रेवनाथ रेड्डी को तेलंगाना कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया| इसके साथ ही कैसे कांग्रेस ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन किया| कैप्टन ने लिखा-, 'कौन साम्प्रदायिक है और कौन धर्मनिरपेक्ष है? यह लोगों को तय करना है।

आपने आंखें मूंदने का काम किया .....

कैप्टन ने कहा कि किस तरह से सिद्धू उनपर उनकी सरकार पर अपशब्दों का प्रयोग करते रहे| कैप्टन ने कहा कि जहां सिद्धू को राहुल और प्रियंका द्वारा संरक्षण था तो वहीं इस बीच आपने (सोनिया गांधी) सिद्धू की इस इस धूर्तता पर आंखें मूंदने का फैसला कर लिया| कैप्टन ने हरीश रावत को लेकर कहा कि हरीश रावत द्वारा सिद्धू को प्रोत्साहन दिया गया| फिलहाल, मैं आपको कह चुका हूं कि सिद्धू अस्थिर दिमाग का व्यक्ति है और आपको एक दिन अपने फैसले पर पछतावा होगा और तब तक बहुत देर हो चुकी होगी| मुझे यकीन है कि अब आपको इसका पछतावा हो भी रहा होगा।

फिलहाल मैं चिंतित हूं ....

कैप्टन ने कहा कि मेरे राज्य और मेरे देश की शांति और सुरक्षा हमेशा मेरी चीजों की प्राथमिकता में सर्वोपरि रही है और मैं पंजाब की सुरक्षा अनुभवहीन हाथों में देखकर काफी चिंतित हूं|

रहेगा यह पछतावा .....

अमरिंदर ने एक बात और कही वह यह कि जहां तक अवैध बालू खनन के मुद्दे का संबंध है, दुर्भाग्य से अपराधी बड़ी संख्या में कांग्रेसी विधायक और मंत्री थे, जिनमें वर्तमान सरकार में बड़ी संख्या में मंत्री भी शामिल हैं। मुझे इसका पछतावा हमेशा रहेगा कि मैंने उनमें से कुछ को क्यों एक्सपोज नहीं किया। मुझे लगा कि इससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी। यह सोचकर कि मैं पीछे हट गया। हालांकि इन लोगों की सूची को सार्वजनिक करने का अब इरादा है|