Capt Amarinder Singh Latest Tweets About Congress
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

कैप्टन अमरिंदर के एक के बाद एक ये सिलसिलेवार ट्वीट्स, क्या रावत... क्या कांग्रेस, सबको खुली बात

Capt Amarinder Singh Latest Tweets About Congress

Capt Amarinder Singh Latest Tweets About Congress

पंजाब कांग्रेस से खुद को अलग कर लेने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पार्टी के नेता तीखी बयानबाजी कर रहे हैं| हरीश रावत भी कैप्टन पर निशाना साधने से पीछे नहीं हैं| रावत ने कैप्टन को लेकर हाल ही में एक बयान दिया| जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कैप्टन ने अपने अंदर के सेक्युलर अमरिंदर सिंह को मार दिया है| रावत ने कहा था कि अब अगर कैप्टन को कौवा खाना है और बीजेपी के साथ जाना है तो वह ऐसा कर सकते हैं| अगर वह धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी पुरानी प्रतिबद्धता पर कायम नहीं रह सकते तो उन्हें कौन रोक सकता है? वहीं, अब रावत के इसी बयान पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार किया है|

कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार रवीन ठुकराल ने कैप्टन की ओर से गुरूवार शाम एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट्स किये| जिसमें से एक ट्वीट में कैप्टन ने रावत को जबाब देते हुए कहा कि 'धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात करना बंद करो हरीश रावत जी| यह मत भूलिए कि 14 साल तक भाजपा के साथ रहने के बाद सिद्धू ने कांग्रेस में कदम रखा। और फिर परगट सिंह भी 4 साल से अकाली दल के साथ थे ...'और आप महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ क्या कर रहे हैं? आप तो कह रहे हैं कि सांप्रदायिक दलों के साथ शामिल होना ठीक नहीं है| यह सरासर राजनीतिक अवसरवाद नहीं तो क्या है?'

 

अपने अगले ट्वीट में कैप्टन ने कहा कि रावत जी आप मुझ पर साढ़े चार साल से मेरे प्रतिद्वंद्वी अकाली दल की मदद करने का आरोप लगा रहे हैं| क्या आप जानते हैं कि मैं पिछले 10 सालों से उनके खिलाफ कोर्ट केस लड़ रहा हूं? और फिर मैंने 2017 के बाद से पंजाब में कांग्रेस के लिए सभी चुनावों को जीता भी है|

कैप्टन अब बोल गए खुलकर?

कैप्टन ने अपने अगले ट्वीट ने कहा कि आपको आशंका है कि मैं पंजाब में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाऊंगा। रावत जी तथ्य यह है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा न करके और पंजाब कांग्रेस को सिद्धू जैसे अस्थिर व्यक्ति के हाथों में देकर अपने हितों को नुकसान पहुंचाया है, जो केवल खुद के प्रति वफादार है।