कैबिनेट ने विधायी कार्यों के लिए सीएम को दिए अधिकार
कैबिनेट ने विधायी कार्यों के लिए सीएम को दिए अधिकार
विधानसभा में रखे जाने वाले बिजनेस पर सीएम करेंगे फैसला
चंडीगढ़, 27 नवंबर। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधानसभा में पेश होने वाले विधायी कार्यों पर फैसला लेने के अधिकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिए गए हैं। हरियाणा मंत्रिमंडल ने बिजनेस तय करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा।
सत्र के दौरान सरकार कुछ नये विधेयकों के अलावा कुछ कानूनों में बदलाव के लिए संशोधन विधेयक पेश करेगी। सीएमओ द्वारा इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है। वहीं विधानसभा सचिवालय की ओर से शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी विधायकों को शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले सवाल भेजने के साथ-साथ ध्यानाकर्षण व काम रोको प्रस्ताव आदि भेजने को कहा गया है। पूर्व की तरह इस बार भी प्रश्नकाल में उठाए जाने वाले सवालों का चयन ड्रा के जरिये होगा। स्पीकर ज्ञानंचद गुप्ता सभी दलों के विधायकों की मौजूदगी में यह ड्रा करवाएंगे। सत्र की सिटिंग के हिसाब से सवालों का चयन होगा।