सीएम ने अपने पड़ोसियों को दी बड़ी राहत

सीएम ने अपने पड़ोसियों को दी बड़ी राहत

सीएम ने अपने पड़ोसियों को दी बड़ी राहत

सीएम ने अपने पड़ोसियों को दी बड़ी राहत

करोड़ो के बिल हुए  माफ, अब 50 रुपये ही आएगा बिल


मोहाली। सीएम निवास के पड़ोस में बसे नयागांव के लोगों को सीएम ने बड़ी राहत दी है। हालांकि ये लाभ उन्हें अनय लोगो से देरी में मिला है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में पानी का बिल 50 रुपये प्रति महीना और सितंबर तक का बकाया बिल माफ किया था। लेकिन इलाके में पानी की सप्लाई वाटर सप्लाई एवं सेनिटेशन विभाग की ओर से होने के कारण यह अब तक लागू नहीं हो पाया था। अब विभाग ने वीरवार को एक आदेश जारी कर सितंबर तक का बकाया पानी बिल माफ कर दिया है। इससे इलाके के लोगों का तकरीबन 8.33 करोड़ रुपये का पानी का बकाया बिल माफ हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार पंजाब कैबिनेट ने फैसला कर बिजली पानी का बकाया बिल माफ करने का एलान किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए सरकारी विभाग द्वारा पहले ही आदेश जारी कर दिए गए थे। जिससे पंजाब के शहरी इलाकों में यह आदेश लागू हो गया था। लेकिन इलाके में पानी की सप्लाई वाटर सप्लाई एवं सेनिटेशन विभाग की तरफ से दिए जाने के कारण यह आदेश लागू नहीं हुए थे। अब वीरवार को विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं, जो कि पूरे पंजाब के ग्रामीण इलाकों में भी लागू होंगे। इसके बाद इलाके के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। जिसमें इलाके के तकरीबन 8.33 करोड़ रुपये के पानी के बकाया बिल माफ हो जाएगा।