ऐलनाबाद के चुनावी रण में सीएम व डिप्टी सीएम

ऐलनाबाद के चुनावी रण में सीएम व डिप्टी सीएम, एकजुटता का दे रहे हे संदेश

ऐलनाबाद के चुनावी रण में सीएम व डिप्टी सीएम

ऐलनाबाद के चुनावी रण में सीएम व डिप्टी सीएम

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ऐलनाबाद के चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए बुधवार की शाम प्रचार समाप्त होने जा रहा है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने जनसभाओं को शुरूआत की। 
बुधवार को प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री करीब आधा दर्जन जनसभाओंं को संबोधित करेंगे। ऐलनाबाद में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा दिए जाने के बाद दोबारा चुनाव हो रहा है। इस सीट पर तिकोणा मुकाबला बना हुआ है।
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रचार की कमान संभालते हुए आज ऐलनाबाद के पोहडक़ा में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी गोविंद कांडा के समर्थन में ऐलनाबाद शहर में रोड शो किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आज से ऐलनाबाद में डट गए हैं। जिसके चलते सीएम ने गांव रंधावा में पहली जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं की बैठकें करके बूथ स्तर पर तैनात होने तथा अब तक के प्रचार के संबंध में फीडबैक लिया। 
प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐलनाबाद के गांव धोलपालिया के अलावा यहां करीब आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री उपचुनाव के चुनाव प्रचार में अंतिम समय में उतरकर गठबंधन की एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया है।