सीएम नीतीश कुमार, शिवदीप लांडे को देंगे शराबबंदी को सफल बनाने का जिम्मा
सीएम नीतीश कुमार, शिवदीप लांडे को देंगे शराबबंदी को सफल बनाने का जिम्मा
एक सप्ताह के बाद, शिवदीप लांडे बिहार में देंगे योगदान
अर्थ प्रकाश
मुकेश कुमार सिंह
पटना (बिहार) : बिहार में शराबबन्दी कैसे सौ फीसदी कायम हो सके, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार है। बीते 26 नबम्बर को सीएम सहित बिहार के पंचायत स्तर तक के अधिकारी और कर्मियों ने, शराब ना पियेंगे और ना ही पीने देंगे की शपथ ली। सीएम नीतीश कुमार ने शराबबन्दी को सफल बनाने के लिए केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से लौटे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.के.पाठक को बिहार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी सौंपी है। अब बिहार सरकार के भीतरखाने से यह जानकारी मिल रही है कि बिहार में सिंघम, रियल हीरो और सुपर कॉप जैसे नामों से बेहद लोकप्रिय और ख्यातिलब्ध आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे एक बार फिर से, बिहार में योगदान देने के लिए आ रहे हैं। शिवदीप लांडे महाराष्ट्र में 5 साल की प्रतिनियुक्ति पूरा करने के बाद, बीते शुक्रवार को रिलीव हो गए हैं। शिवदीप लांडे, रिलीव होने के बाद अभी एक हफ्ते की छुट्टी पर हैं। छुट्टी पूरी होने के बाद, वह बिहार में योगदान देंगे। गौरतलब है कि शिवदीप लांडे अब डीआईजी रैंक के अधिकारी हैं। बिहार कैडर के इस चर्चित आईपीएस अधिकारी को लेकर, सीएम नीतीश कुमार काफी गम्भीर हैं और शराबबन्दी को लेकर उन्हें बड़ी जिम्मेवारी देने का, पहले से ही मन बना चुके हैं। जाहिर तौर पर सीएम नीतीश कुमार, श्री लांडे को कौन सी जिम्मेदारी सौंपेंगे, इस पर सब की नजरें टिकी हुई हैं।
शराबबंदी का टास्क
शिवदीप लांडे की वापसी की खबरों के बीच, यह चर्चा जोरों से हो रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी को अपने "ड्रीम प्रोजेक्ट" का जिम्मा दे सकते हैं। बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सख्ती बढ़ाई है। हाल ही में, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के. के. पाठक को नीतीश कुमार ने शराबबंदी अभियान को सफल बनाने का जिम्मा दिया है। उन्हें मध्य निषेध और उत्पाद विभाग का जिम्मा दिया गया है। ऐसे में, लोगों के बीच यह सवाल उठना और हलचल होना लाजिमी है कि शिवदीप लांडे की वापसी के बाद, नीतीश कुमार शराबबंदी अभियान की कौन सी बड़ी जिम्मेवारी, उन्हें सौंपेंगे।
मिशन अधिकारी के तौर पर शिवदीप लांडे की है पहचान
शिवदीप लांडे जब बिहार में पोस्टेड थे, तब उन्होंने अपने काम से खूब सुर्खियां बटोरी थी। बिहार की राजधानी पटना के सिटी एसपी रहते हुए उन्होंने, जिस तरह लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखा था, उसकी चर्चा आज भी बेहद सिद्दत से होती है। यही वजह रही थी कि पटना से उनके तबादले के बाद, लोगों ने सड़क पर उतर कर सरकार से उनके तबादले के फैसले को बदलने की माँग तक कर डाली थी। सीमांचल के अररिया जिले में भी शिवदीप लांडे ने बेहतरीन तरीके से काम किया था। दीगर बात है कि ऐसे में अगर, सीएम नीतीश कुमार उन्हें व्यक्तिगत तौर पर दिलचस्पी लेकर शराबबंदी अभियान से जोड़ते हैं, तो श्री लांडे बेहतर नतीजे दे सकते हैं। शिवदीप लांडे की पहचान एक ऐसे अधिकारी के तौर पर रही है, जो मिशन मोड में काम करते हैं। वह जो भी जिम्मा उठाते हैं, उसे अंजाम तक पहुँचाते हैं। फिलहाल, बिहार कैडर के 2006 बैच के इस आईपीएस अधिकारी की तैनाती बिहार आने पर कहाँ और कितनी बड़ी जिम्मेवारी के साथ होती है, इसे देखना बेहद दिलचस्प होगा। सभी को शिवदीप लांडे के बिहार वापसी का बेसब्री से इंतजार है।