CM Flying raid in Hisar, illegal oil factory seal, see how action was taken

हिसार में सीएम फ़्लाइंग का छापा, अवैध तेल फैक्ट्री सील, देखें कैसे हुई कार्रवाई

Hisar-Tail-Factory

CM Flying raid in Hisar, illegal oil factory seal, see how action was taken

हिसार। हरियाणा के हिसार में सीएम फ्लाइंग ने अवैध डीजल पर रोक लगाने के लिए भादरा रोड पर चल रही एक तेल फैक्ट्री पर छापेमारी की। अवैध रूप से चल रही इस फैक्ट्री से टीम को 24 हजार लीटर से ज्यादा फऱनेस ऑयल बरामद हुआ है। इसके साथ 150 लीटर सफेद तेल मिला है, जिसके सैंपल लेकर टीम ने जांच के लिए पानीपत भेजे हैं। मालिक द्वारा किसी तरह का कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाने के कारण टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है।

सीएम फ्लाइंग टीम इंस्पेक्टर इंद्र सिंह ने बताया कि उनको बालमसंद-भादरा रोड पर आर्यनगर के पास तेल की एक अवैध फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद सीएम फ्लाइंग, खाद्य आपूर्ति विभाग, एक्साइज एंड टैक्सेशन व माप तोल विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार शाम को गणेश इंटरप्राइजेज नाम से चल रही इस फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस फैक्ट्री का संचालक पानीपत का नवीन कुमार है, जो फिलहाल हिसार में रहता है।

जब टीम ने नवीन से फैक्ट्री का लाइसेंस मांगा तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने फैक्ट्री में रखे लोहे के पांच टैंक से कऱीबन 24 हजार लीटर फऱनेस ऑयल बरामद किया। इसके अलावा यहां पर मौके पर एक ट्रक भी खड़ा था जिसका टैंक खाली किया हुआ था। फैक्ट्री में जमीन में बनाए हुए टैंक में भी तेल भरा हुआ था। टीम ने इस तेल के तीन सैंपल लेकर जांच के लिए पानीपत रिफाइनरी में भेजे हैं। फैक्ट्री को सील कर दिया है।