CM Dhami gifted 63 crore schemes in Almora

सीएम धामी ने अल्मोड़ा में दी 63 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Uttarakhand-CM-Develonment

CM Dhami gifted 63 crore schemes in Almora

अल्मोड़ा। स्याल्दे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर्य इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में 63 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने 46 करोड़ की योजनाओं को जनता को समर्पित किया। वहीं 17 करोड़ से अधिक की योजनाओं को शिलान्यास किया।

जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें तामाढौन-देघाट- खल्डुवा मोटर मार्ग     515.53 लाख, पत्थरखोला-महरगांव मोटर मार्ग- 604.18 लाख, देघाट-जौरासी मोटर मार्ग- 579.69 लाख, शक्तिपीठ ग्राम समूह पेयजल योजना- 1322.63 लाख, बुंगीधार खाल्यों ग्राम समूह पेयजल योजना- 274.22 लाख, रिस्टाना ग्राम समूह पेयजल योजना- 1219.2 लाख, 100 एलपीएम आक्सीजन प्लांट- 56.8 लाख, सल्ट बाजार हाइटेक शौचालय- 29.42 लाख शामिल हैं। 

जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें कैहडग़ांव जगोई शिवमंदिर होते हुए केवीके तक मोटर मार्ग निर्माण- 1129.73 लाख, सुमनलता भदौला से सेरा कैलानी भनेरिया तक मोटर मार्ग- 107.96 लाख, शशिखाल-रिवाखाला से किचार तक मोटर मार्ग- 63.77 लाख, राइंका भौनखाला में भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान प्रयोगशाला- 45.64 लाख, राइंका नैकणापैसिया में कला, शिल्प, कम्प्यूटर कक्ष- 72.54 लाख, राइंका क्वैराला में कला, शिल्प कक्ष व प्रयोगशाला- 76.46 लाख,  राइंका सराईखेत में कला, शिल्प कक्ष- 18.06 लाख, राइंका स्याल्दे में प्रयोगशाला कक्ष- 119.12 लाख, विकासखंड कार्यालय व आवासीय भवनों का सुदृढ़ीकरण- 98.98 लाख शामिल हैँ।