CM Channi will contest assembly elections from two seats ...

सिद्धू का सियासी धमाका, देखें क्या कर दिया ऐसा कारनामा....

Navjot-Sidhu

CM Channi will contest assembly elections from two seats ...

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने मंगलवार को सियासी धमाका कर दिया। कांग्रेस के चुनाव मेनिफेस्टो से पहले सिद्धू ने चंडीगढ़ में अपना पंजाब मॉडल लांच कर दिया। यही नहीं, सिद्धू ने कांग्रेस को यह चेतावनी भी दे डाली कि इसी पर उनका राजनीतिक फ्यूचर निर्भर है। वह कोई समझौता नहीं करेंगे। सिद्धू ने कहा कि पार्टी के जनरल सेक्रेटरी से बात करने के बाद यह सब कहा है। मेनिफेस्टो में जाने से पहले यह उनके पास जाएगा।

खास बात यह भी है कि सिद्धू के पंजाब मॉडल वाले पोस्टर से सीएम चरणजीत चन्नी की फोटो गायब रही। सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी ही इसमें नजर आ रहे हैं। सिद्धू ने यह तक कह दिया कि पंजाब किसी एक का नहीं है। सिद्धू ने यहां तक कहा कि पंजाब का सीएम कांग्रेस हाईकमान नहीं बल्कि लोग तय करेंगे।

सिद्धू का पंजाब मॉडल
शराब जीएसटी से बाहर है। उस पर वैट लगाने वाले ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। इसका उदाहरण 37 हजार करोड़ कमाई कर रहा तमिलनाडु है, जबकि उनकी खपत पंजाब से आधी है। यह कार्पोरेशन एक्साइज लीकेज रोकेगा। अवैध बिक्री बंद करेंगे। शराब वैट के दायरे में लाएंगे। शराब के सरकारी ठेके खुलेंगे।

सरकारी स्टॉकयार्ड बनेंगे। 14 जिलों में 102 माइनिंग साइट हैं। सरकार खुद रेत खनन कर बेचेगी। तेलंगाना मॉडल पर काम होगा। इससे 3 हजार करोड़ की इनकम होगी। ट्रकों पर चिप्स लगेंगे। इसका एनुअल ऑडिट होगा। 3 हजार करोड़ इनकम होगी। 5 हजार लोगों को डायरेक्ट और 15 से 20 हजार को इनडायरेक्ट जॉब मिलेगी।

पंजाब में 2 करोड़ टीवी सेट हैं। केबल पर किसी की मोनोपली नहीं होगी। कमीशन कॉम्पिटिशन करवाएगा। इससे 400 की केबल 200 में मिलेगी। इससे 3 से 5 हजार करोड़ रेवेन्यू मिलेगा।

बसें इंपाउंड करने से कुछ नहीं होगा। पॉलिसी के बगैर माफिया बंद नहीं होगी। बाहरी राज्यों के रूट पर सरकारी बसें चलेंगी। टाइम टेबल डिजिटल होगा। इससे डेढ़ हजार करोड़ की कमाई होगी।

सिद्धू ने कहा कि लुधियाना 50 लाख कमाता है, लेकिन वहीं का 36 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट हुआ। मैं पॉलिसी लाया था। इससे पूरे पंजाब में एडवर्टाइजमेंट से एक हजार करोड़ की कमाई हो सकती थी। लेकिन अभी पैसा निजी जेबों में जा रहा है। इसमें 75-25 का खेल यानी 75 फीसदी कांग्रेस और 25 फीसदी अकाली दल की कमाई हो रही है।

कैप्टन के चुनाव चिह्न पर तंज

सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न पर तंज कसा। सिद्धू ने कहा कि कैप्टन खुद ही गोल हो चुके हैं। फिरोजपुर में कैप्टन ने खाली कुर्सियों को संबोधित किया। वह खुद हिलने लायक नहीं हैं तो हॉकी में गोल क्या करेंगे?


चन्नी पर निशाना साधने से नहीं चूके सिद्धू

सिद्धू ने सीएम चरणजीत चन्नी पर भी निशाने साधे। सिद्धू ने कहा कि कह देते हैं कि केबल सस्ती कर देंगे लेकिन किया कुछ नहीं। सीएम चन्नी ने 100 रुपए केबल देने का ऐलान किया था। सिद्धू यहीं नहीं रुके। सिद्धू ने कहा कि टीवी पर हर कोई लाइव होगा। ऐसा नहीं होगा कि विधानसभा में एक बोलता है तो उसे दिखाते हैं और जब दूसरा बोले तो बत्ती गुल कर देते हैं। सिद्धू ने कहा कि वह ऐसी बातें करते रहेंगे, उन्हें उसकी कोई परवाह नहीं है।