CDS रावत के वो बोल- मैं पहाड़ी आदमी हूं, ऐसे नहीं मरने वाला... पर इस बार मौत के सामने जिंदगी दगा दे गई
CDS Bipin Rawat Full Story
बीते बुधवार को तमिलनाडु से आई एक खबर ने पूरे देश को झकझोर रख दिया| खबर थी कुन्नूर के नजदीक भारतीय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की जान चली जाने की| हालांकि, जब हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ तो काफी देर तक बिपिन रावत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई| उस वक्त पूरा देश यह जानना चाह रहा था कि बिपिन रावत किस हालत में हैं? रावत के बारे में देश में कई तरह की आशंकाएं पैदा होने लगीं और आखिरकार बाद में खबर आई कि देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में खो दिया है। बतादें कि, हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे और इस दुर्घटना में कुल 13 लोगों की जान गई है, जिसमें बिपिन रावत की पत्नी भी शामिल हैं| बाकि एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है| उनकी हालत गंभीर बनी हुई है|
CDS रावत के वो बोल- मैं पहाड़ी आदमी हूं, ऐसे नहीं मरने वाला...
बतादें कि, देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की जिंदगी में यह पहली हेलिकॉप्टर दुर्घटना नहीं थी| इससे पहले भी वह एक बार हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो चुके थे लकिन तब उन्होंने मौत को मात दे दी थी| बताया जाता है कि, जब रावत इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सिर्फ घायल होने के साथ जिन्दा बचकर निकले तो उन्होंने इस दुर्घटना को छोटी घटना करार देते हुए कहा था कि मैं पहाड़ी आदमी हूं और इतनी सी घटना में मरने वाला नहीं हूं...
लेकिन इस बार जिन्दा नहीं रह सके रावत ...
नवभारत टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा- बिपिन रावत के सीनियर रहे लेफ्टिनेंट जनरल एमजी दातार (रिटायर्ड) से जब बात की गई तो उन्होंने ही यह बात बताई कि रावत ने अपनी पहली हेलिकॉप्टर दुर्घटना से बचकर आने के बाद उनसे क्या बोल बोले| रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल दातार वो किस्सा सुनाते हुए कहा कि, उनकी पहली हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद जब मैं उनसे मिला और उनका हाल पूछा तो उन्होंने जवाब दिया- सर, मैं पहाड़ी आदमी हूं, इतनी छोटी सी घटना में मरने वाला नहीं हूं।
2015 में भी पहली हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए थे रावत ....
दरअसल, करीब 7 साल पहले 2015 में भी जनरल रावत का हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ था| तब रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे। 3 फरवरी 2015 को नगालैंड के दीमापुर में उनका हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के महज कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था| लेकिन इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ था| सबको चोटें जरुर आई थीं।
सेना में लेफ्टिनेंट जनरल थे जनरल रावत के पिता .....
जनरल रावत फौजी परिवार से थे। उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत उप सेना प्रमुख रहे थे। जनरल रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के भमोरीखाल के रहने वाले थे| बतादें कि, उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है|