FIR registered against two youths in child pornography case

चाइल्ड पोनोग्राफी मामले में सीबीआई ने हिसार के दो युवकों पर दर्ज की एफआईआर

Porn

FIR registered against two youths in child pornography case

हिसार। चाइल्ड पोनोग्राफी मामले में सीबीआई ने हिसार के बासड़ा व नहला गांव के दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। टीम ने बासड़ा निवासी सतकार के खिलाफ 120बी, आईटी एक्ट की धारा 67 बी के तहत के दर्ज करते हुए 22 नवंबर को जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया है। इसके अलावा टीम ने सतकार के घर से एक मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड जब्त किया है।

पैसे कमाने के चक्कर में करते थे लिंक शेयरिंग का काम

सीबीआई टीम के आगे सतकार ने कुबूला है कि उसकी एक लोगिन आईडी है जिस पर पोनोग्राफी से जुड़े लिंक मिलते हैं। वह पैसे कमाने के लिए इन लिंक को आगे शेयर करता था। आरोपी के अलावा टीम ने घर के अन्य सदस्यों के मोबाइल आदि की भी जांच की है। टीम ने नहला वासी प्रवीण का फोन व अन्य सामान भी जब्त किया है।

चाइल्ड पोनोग्राफी मामले में दिल्ली से पहुंची सीबीआई की टीम ने इंस्पेक्टर डीसी यादव, इंस्पेक्टर संजीव चंद्र व सोमन बैनर्जी की टीम ने मंगलवार सुबह 7 बजे हिसार के अलग-अलग एरिया में छापेमारी की थी। 12 घंटे से ज्यादा जांच चली। सत्कार के फोन में टीम को सोशल मीडिया पर चार गु्रप की जानकारी मिली है जिनमें चाइल्ड पोनोग्राफी के लिंक शेयर किए जाते थे। टीम ने बासड़ा के अलावा बांडाहेड़ी, डिफेंस कॉलोनी व फतेहाबाद के नहला गांव में भी जांच करते हुए दो युवकों को नोटिस दिए हैं।

सीबीआई की टीमों ने मंगलवार को देश के 14 राज्यों में चाइल्ड पोनोग्राफी को लेकर जांच अभियान शुरू किया था। मोबाइल या लेपटॉप के जिन आईपी एड्रेस से चाइल्ड पोनोग्राफी से संबंधित वीडियो व फोटो आगे शेयर किए गए थे उनके यहां सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई थी। सीबीआई टीम के मेंबर सोमन बैनर्जी के अनुसार आरोपियों को कितना पैसा लिंक शेयर पर मिलता था और कैसे यह नेक्सस चल रहा था इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता।