इस युनानी तरीके को अपनाकर पा सकते हैं सर्दी जुकाम की समस्या से छुटकारा

इस युनानी तरीके को अपनाकर पा सकते हैं सर्दी जुकाम की समस्या से छुटकारा

इस युनानी तरीके को अपनाकर पा सकते हैं सर्दी जुकाम की समस्या से छुटकारा

इस युनानी तरीके को अपनाकर पा सकते हैं सर्दी जुकाम की समस्या से छुटकारा

नई दिल्ली। सर्दियां शुरू होते ही सर्दी-जुकाम, गले में खराश, खांसी जैसी समस्याएं बढ़ जाती है। और बढ़ते प्रदूषण की वजह से शहरों में यह समस्या और ज्यादा देखने को मिलती है। मेरा नाम राहुल है और मैं दिल्ली में अपने दोस्त कुनाल के साथ रहता हूं। महानगर में रहने की वजह से कई लोगों की तरह मुझे भी प्रदूषण और धूल से एलर्जी है। आए दिन मुझे सर्दी-जुकाम और गले में खराश की समस्या रहती है। बार-बार बीमार पड़ने से ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ती है। वैसे तो मैं समय का पाबंध हूं, समय पर ऑफिस जाता हूं और घर भी आ जाता हूं, लेकिन कई बार सर्दी-जुकाम की वजह से मेरा टाइम टेबल खराब हो जाता है।

सुबह उठने का मेरा मन तो करता है, लेकिन जुकाम और खांसी मुझे बिस्तर छोड़ने ही नहीं देती। ऐसे में पूरा दिन खराब जाता है और कोई काम नहीं होता। जुकाम या खांसी होना एक परेशानी है और अगर आप इसका समय पर इलाज नहीं करते हैं तो यह और भी बदतर हो जाती है। समस्या को टालने से समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए सही यही होगा कि आप शुरुआत में ही उसका उपचार ढूंढ लें। मतलब, लक्षण अगर दिखे तभी इसका उपचार कर लेना चाहिए, नहीं तो बीमारी बढ़ सकती है और उसके साथ समस्याएं भी। और पिछले कुछ सालों से वही चीज मेरे साथ हो रही थी, लेकिन पिछले साल मेरे दोस्त कुनाल की सलाह पर मैने Hamdard Joshina सिरप का सेवन करना शुरू किया। उसने मुझे याद दिलाया कि “इलाज से बेहतर बीमारी की रोकथाम जरूरी है।" हर्बल यूनानी पद्धति से बना यह सिरप बहुत ही प्रभावशाली है और इसमें कई औषधीय गुण हैं, जो सर्दी-खांसी के शुरुआती लक्षणों से बचाता है। इसके कुदरती गुणों की वजह से ही लोग इसका इस्तेमाल सालों से करते आ रहे हैं।

बता दें कि यूनानी चिकित्सा पद्धति शरीर के चार तत्वों यानी पृथ्वी, जल, अग्नि और वायु के संतुलन के सिद्धांत पर आधारित है। इसमें बीमारियों के उपचार के लिए हर्बल दवाइयों और जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा रेजिमेंटल थेरेपी जैसे एक्सरसाइज, मसाज और टर्किश बाथ तथा आहार संबंधी सलाह के जरिए भी रोगों का इलाज होता है। Hamdard Joshina ने सालों से इस पद्धति को अपनाया हुआ है और इसे सफलतापूर्वक आगे ले जा रहा है।

आज सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या केवल बच्चों और बुजुर्गों तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे युवा भी बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। पूरी नींद न लेना, फास्ट फूड व जंग फूड का सेवन, साफ सफाई का ध्यान न देना और बदलता मौसम इसकी वजहों में शामिल हैं। यह तो ऐसी बीमारी है कि अगर नहाने का समय भी बदल जाए तो पूरा सिस्टम खराब जाता है और सर्दी हो ही जाती है। मेरे साथ भी ऐसा होता है। हालांकि, मैं जल्दी दवाइयां लेता नहीं हूं और सर्दी-जुकाम को कई-कई दिनों तक टालता हूं, जिससे स्थिति और खराब हो जाती है। लेकिन अब मेरे पास Hamdard Joshina सिरप है। इससे मैं सर्दी-जुकाम जैसी आम बीमारियों को जल्द ठीक कर सकता हूं और खुद को स्वस्थ रख सकता हूं।

मेरे लिए खुशी की बात यह है कि Hamdard Joshina एक प्राकृतिक उत्पाद है। प्राकृतिक उत्पाद की खासियत है कि ये लोगों के भरोसे पर खरा उतरता है। यह बीमारियों को ठीक तो करता ही है, साथ ही इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। दरअसल, बीमारियों को ठीक करने के लिए बाजार में कई तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं, हालांकि वह कितनी प्रभावशाली हैं, उसके इस्तेमाल करने से ही पता चलता है। भारत में मुलेठी और तुलसी जैसी जड़ी-बूटियों का उपयोग करके लोग वर्षों से सर्दी-जुकाम, खांसी और गले में खराश जैसी समस्याओं को ठीक करते आए हैं।

जब मैंने Hamdard Joshina का सेवन किया तो मेरे लिए सर्दी-जुकाम और खांसी के लिए यह सिरप बहुत ही असरदार साबित हुआ। इस सिरप को बनाने में 12 तरह की खास औषधियों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मुलेठी, उन्नाब, अमलतास, तुलसी जैसी जड़ी-बूटियां शामिल है। उन्नाब और मुलेठी का काम रेस्पिरेटरी सिस्टम को स्वस्थ रखना है तथा गले में खराश और खांसी से राहत देना है, जबकि अमलतास और तुलसी सर्दी-खांसी और सीने में जकड़न से राहत देता है। सर्दी-जुकाम और खांसी का अगर आप बेहतर और प्राकृतिक उपचार चाह रहे हैं, तो मेरी सलाह से आप भी Hamdard Joshina सिरप का सेवन जरूर कीजिए।

प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बने इस यूनानी सिरप में नशीले पदार्थ जैसे अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके सेवन से आपको नींद आना या सुस्ती जैसे साइड-इफेक्ट नहीं होते हैं। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप बस 100ml गर्म पानी में 10ml ये सिरप डालिए और नाश्ते या सोने से पहले इसे पीजिए। यह सिरप 100ml और 200ml में उपलब्ध है। इसे आप आसानी से ऑनलाइन या अपने पास के स्टोर से खरीद सकते हैं।

सर्दी-जुकाम और गले में खराश जैसी समस्या एक ऐसी समस्या है, जो कब आ जाए पता ही नहीं चलता। आने के बाद भी हम इसे टालते रहते हैं। उसी अवस्था में हम ऑफिस या कॉलेज जाते हैं, दूसरों के साथ मीटिंग करते हैं। वर्तमान समय में अगर किसी को सर्दी-जुकाम हो जाए तो सामने वाला भी असहज महसूस करता है और हमसे दूरी बनाने लगता है। इस तरह की स्थिति न आए, इसलिए Hamdard Joshina सिरप से शुरुआती लक्षणों पर ही इसका इलाज कर लेना चाहिए। यह एक निवारक दवा है। इसका इस्तेमाल करके मेरी तरह आप भी बीमारी को ठीक कर सकते हैं ।