BREAKING
अरबपति मुकेश अंबानी पहुंचे महाकुंभ; अनंत और आकाश दोनों बेटे भी साथ में आए, उद्योगपति गौतम अडानी भी परिवार समेत आए थे वाराणसी में ये कैसा जनसैलाब VIDEO; लोगों की भीड़ ऐसी कि सिहर जाए कलेजा, बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ा भारी हुजूम पंजाब को लेकर लिया गया ये फैसला; दिल्ली में केजरीवाल की बैठक के बाद CM भगवंत मान ने मीडिया को क्या बताया? यहां जानिए हरियाणा में सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा; शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, कहा- अगर बच्चे स्कूल बुलाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई जब बीजेपी ने दिल्ली में 5 साल में 3 CM बनाए; तब पहली बार बनी थी सरकार, पार्टी ने इतनी सीटें जीतीं, जानें कौन रहा आखिरी मुख्यमंत्री

ट्रंप टैरिफ का चाबुक रुपये पर पड़ा भारी, औंधे मुंह गिरा, 87.96 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

Rupee hits New Record Low

Rupee hits New Record Low

नई दिल्ली: Rupee hits New Record Low: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ योजना लागू होने के कारण भारतीय रुपया 10 फरवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.9563 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.9175 पर खुली, जो पिछले कारोबारी सत्र के डॉलर के मुकाबले 87.4275 से काफी कम थी.

ट्रंप ने रविवार को एयरफोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि टैरिफ सभी देशों से मेटल आयात पर लागू होंगे. उन्होंने यह नहीं बताया कि शुल्क कब से लागू होंगे. ट्रंप ने यह भी कहा कि वे इस सप्ताह के अंत में उन देशों पर पारस्परिक टैरिफ की घोषणा करेंगे जो अमेरिकी आयात पर कर लगाते हैं. ट्रंप ने कहा कि ये टैरिफ घोषणा के दिन ही लागू नहीं होंगे, जो मंगलवार या बुधवार को हो सकता है, लेकिन इसके तुरंत बाद लागू होंगे.

इसके परिणामस्वरूप शुरुआती कारोबार में डॉलर सूचकांक बढ़कर 108.336 पर पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 108.040 पर था.

नए केंद्रीय बैंक गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के नेतृत्व में पहली बार हुई आरबीआई एमपीसी की बैठक में धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया गया. जिससे भारतीय रुपया को मजबूती मिलने की उम्मीद है.