ट्रंप की टैरिफ धमकी से सहमा भारतीय शेयर बाजार, स्टील स्टॉक में भारी बिकवाली

Steel Stockes Trade Lower

Steel Stockes Trade Lower

Stock Market Crash: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टील और एल्यूमिनियम इँपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के एलामन के बाद भारतीय शेयर शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. मेटल्स सेक्टर के स्टॉक्स पर इस गिरावट की सबसे ज्यादा मार देखी जा रही है. ट्रंप के इस एलान के चलते फिर से भारतीय बाजारों में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 600 और निफ्टी 200 अंक नीचे जा लुढ़का है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बड़ी गिरावट है. बीएसई सेंसेक्स 650 अंकों की गिरावट के साथ 77,210 और नेशनल स्टॉक एकत्सचेंज का निफ्टी 200 अंकों की गिरावट के साथ 23,360 अंकों पर कारोबार कर रहा है. 

सेक्टरोल अपडेट 

बाजार में बिकवाली की मार सभी सेक्टर्स के शेयरों पर देखी जा रही है. बैंकिंग, आईटी, मेटल्स, एनर्जी, ऑटो, फार्मा, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट है. केवल एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 800 अंक गिरकर 52,821 पर ट्रेड कर रहा है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 16,715 पर कारोबार कर रहा है. बाजार में इस गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैप में करीब 5 लाख करोड़ रुपये गिरावट आई है. बीएसई का मार्केट कैप 419.12 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सेशन में 423.93 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानी आज के सेशन में 4.81 लाख करोड़ मार्केट कैप घटा है. 

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 गिरावट  के साथ कारोबार कर रहे और केवल 4 स्टॉक्स में तेजी है. गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 3.54 फीसदी, पावर ग्रिड 2.89 फीसदी, जोमाटो 2.61 फीसदी, एनटीपीसी 1.81 फीसदी, रिलायंस 1.58 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.49 फीसदी, टाइटन 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

रुपया ऐतिहासिक लो पर 

ट्रंप के इस एलान के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक लो पर जा फिसला है. एक डॉलर के मुकाबले रुपये 87.95 के लेवल पर जा गिरा है जो कि पिछले सेशल में 87.42 रहा था. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि सभी देशों के मेटल इंपोर्ट पर वे 25 फीसदी टैरिफ लगायेंगे.